scriptदूर बैठे दुश्मन को ध्वस्त कर देगा रॉकेट, पोखरण में हुआ सफल परीक्षण | successful test of advanced pinaka mark 1 rocket pokhran news | Patrika News

दूर बैठे दुश्मन को ध्वस्त कर देगा रॉकेट, पोखरण में हुआ सफल परीक्षण

locationइटारसीPublished: Jul 05, 2022 08:08:54 am

Submitted by:

Manish Gite

आयुध निर्माणी इटारसी ने बनाया एडवांस पिनाका मार्क-1 रॉकेट, पोखरण फील्ड रेंज में परीक्षण सफल…>

pokhran.jpg

 

नर्मदापुरम/इटारसी। आयुध निर्माणी इटारसी ने अधिक दूरी तक मार करने वाला एडवांस पिनाका मार्क-1 रॉकेट बनाया है। यह रॉकेट अब अधिक दूरी तक पहुंचकर दुश्मन और उसके ठिकानों को ध्वस्त कर सकेगा। रॉकेट का पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज (पीएफएफआर) में सत्यापन परीक्षण किया गया।

 

आयुध निर्माणी इटारसी (Ordinance Factory Itarsi) के पीआरओ गिरीश पाल ने बताया कि आयुध निर्माणी इटारसी, म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में प्रमुख प्रणोदक निर्माणी है। ओएफआई वर्तमान में पिनाका मार्क-1 रॉकेट का निर्माण काट्र्रिज लोडेड तकनीक के माध्यम से कर रहा है। परीक्षण के दौरान 18 उन्नत रेंज के रॉकेटों को चार अलग-अलग रेंजों में दागा गया। परीक्षण 100 प्रतिशत सफल रहा।

 

एडवांस पिनाका रॉकेट की खासियत

एडवांस पिनाका मार्क-1 रॉकेट अब 35 दिन में बनकर तैयार हो सकेगा। जिसकी मारक क्षमता 45 किमी तक बढ़ा दी गई है। जबकि पिनाका मार्क-1 रॉकेट का साइकिल टाइम लगभग 60 दिन और रेंज 38 किमी है। ओएफआई ने केस बॉन्डेड टेक्नोलॉजी (रॉकेट मोटर में सीधे प्रोपेलेंट कास्टिंग) के माध्यम से उसी के उन्नत संस्करण का निर्माण किया है। जिसने साइकिल टाइम को 25 दिन का समय कम लगेगा।

 

भारतीय सेना की सामरिक क्षमता बढ़ेगी

आयुध निर्माणी के जीएम एसपी शेंदरे ने बताया कि सेना की योजना पिनाका मार्क- 1 को उन्नत संस्करण से बदलने की है। इससे भारतीय सेना की सामरिक क्षमता बढ़ेगी। इसके बाद ओएफआई को भविष्य में एडवांस पिनाका मार्क-1 रॉकेट का काफी लोड मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया नीति के तहत, उन्नत पिनाका रॉकेटों को डीआरडीओ की दो प्रयोगशालाओं के सहयोग से विकसित किया गया है। एडवांस पिनाका मार्क-1 रॉकेट में निर्यात की भी पर्याप्त संभावनाएं हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो