इटारसी - फूड स्टॉलों और वेंडरों की आकस्मिक जांच, दस अवैध वेंडरों पर लगाया जुर्माना
इटारसीPublished: Jul 21, 2023 02:29:54 pm
रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को अचानक दोपहर 11 बजे से स्थानीय वाणिज्य विभाग की टीम ने प्लेटफार्मों पर स्थित फूड स्टॉलों और अवैध वेंडरों का निरीक्षण कर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में करीबन 10 वेंडरों पर जुर्माना लगाया गया।


फूड स्टॉलों और वेंडरों की आकस्मिक जांच, दस अवैध वेंडरों पर लगाया जुर्माना
इटारसी. रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को अचानक दोपहर 11 बजे से स्थानीय वाणिज्य विभाग की टीम ने प्लेटफार्मों पर स्थित फूड स्टॉलों और अवैध वेंडरों का निरीक्षण कर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में करीबन 10 वेंडरों पर जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा कुछ स्टॉलों को जो, हद से बाहर टेबिलें रखकर खाद्य सामग्री बेच रहे थे, पर जुर्माना अधिरोपित किया। यह निरीक्षण अभियान पमरे भोपाल मंडल के डीसीएम रश्मि बघेल के निर्देश पर किया गया।