scriptयह क्या कर दिया-सस्पेंड सहायक राजस्व निरीक्षक को बाढ़ राहत दल में किया शामिल | Suspend Assistant Revenue Inspector To Include In Flood Relief Team | Patrika News

यह क्या कर दिया-सस्पेंड सहायक राजस्व निरीक्षक को बाढ़ राहत दल में किया शामिल

locationइटारसीPublished: Jul 30, 2019 08:43:37 pm

Submitted by:

krishna rajput

एक दल प्रभारी के मोबाइल नंबर ९ अंकों काबाढ़ आए तो क्षेत्र प्रभारी से करें संपर्कदिन पर घूमा नपा का अमला, देखे शहर के हालात

Suspend Assistant Revenue Inspector To Include In Flood Relief Team, Municipality, Flood Control, Flood Relief Team, CMO, Itarsi

Suspend Assistant Revenue Inspector To Include In Flood Relief Team, Municipality, Flood Control, Flood Relief Team, CMO, Itarsi

इटारसी. नगर पालिका ने बाढ़ राहत दल तो बना दिए लेकिन पुरानी सूची को अपडेट करने की जहमत नहीं उठाई। बाढ़ राहत दल में सस्पेंड सहायक राजस्व निरीक्षक संजीव श्रीवास्तव को शामिल कर दिया है। इधर एक दल प्रभारी भरतलाल सिंघावने का मोबाइल नंबर ९ अंकों का है।
जो दल क्रमांक ३ बनाया गया है। इस दल का काम राहत शिविरों की व्यवस्था देखना है और इसमें भोजन के पैकेट बंटवाना है। इस दल में आरके तिवारी के साथ संजीव श्रीवास्तव को प्रभारी बनाया गया है जबकि श्रीवास्तव सस्पेंड चल रहे हैं। इधर दल क्रमांक १ के प्रभारी भरतलाल सिंघावने हैं इनका मोबाइल नंबर ९ अंकों का दिया गया है। ऐसे में कैसे यह दल बाढ़ से राहत दिला पाएंगे।
बाढ़ नियंत्रण दल बनाए
– लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। शहर के निचले क्षेत्र तो प्रभावित हो रहे हैं यदि एक दिन और बारिश लगातार होती है तो हालात बिगड़ सकते हैं।
बाढ़ जैसे हालात आने पर नगर पालिका ने बाढ़ राहत केंद्र निर्धारित किए हैं। इसके अलावा अलग-अलग दल बनाकर उसके प्रभारी भी बनाए हैं। किसी क्षेत्र में आवश्यकता पडऩे पर निर्धारित दल प्रभारी और उसकी टीम ३० मिनट के अंदर मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू करेंगे।
यहां करें संपर्क
कंट्रेाल रूम फोन नंबर – २३५६१३
बाढ़ नियंत्रण एवं सहायता के संपूर्ण कार्यों के प्रभारी स्वास्थ्य निरीक्षक सुनील तिवारी- ९९७७४०७१९०
अतिवृष्टि के समय उपयंत्री मुकेश जैन -९४२५०४३१८०, केशव मालवीय-९०८१२८२८२०
जेसीबी और कर्मचारियों व संसाधनों के स्वास्थ्य निरीक्षक आरके तिवारी – ८८७१७९४२८७
उप यंत्री आदित्य पांडे- ७०००३४९९२९
उपयंत्री संतोष सिंह बैस- ९९२६७२३५९९
यह बनाएं हैं चार दल
दल क्रमांक १- संचार व्यवस्था प्रभारी भरतलाल सिंघावने-
दल क्रमांक २- दल प्रभारी आरके तिवारी -८८७१७९४२८७
दल क्रमांक ३- बाढ़ राहत शिविरों के प्रभारी आरके तिवारी-८८७१७९४२८७, संजीव श्रीवास्तव
दल क्रमांक ४ – दल प्रभारी मुकेश जैन – ९४२५०४३१८०
यहां रहेंगे बाढ़ राहत शिविर
शासकीय बाउमा विद्यालय पीपल मोहल्ला, मिशनखेड़ा प्राथमिक शाला, शाकउमाशा सूरजगंज, एमजीएम कॉलेज, स्टेशनगंज स्कूल, न्यासकॉलोनी वाचनालय, पुत्री शाला गांधी वाचनालय, शिक्षक सदन, हरिजन छात्रावास नाला मोहल्ला, गोठी धर्मशाला, गुरुद्वारा भवन, टेगौर स्कूल, मराठी शाला, काबड़ मोहल्ला सरदार पटेलपुरा।
पूरा दल बारिश को देखते हुए एलर्ट है और सभी प्रभारियों को निर्देश दिए है कि सूचना मिलते ही वह मौके पर राहत कार्य शुरू करेंगे। सूची में कैसे गलती है इस संबंध में जांच करेंगे।
हरिओम वर्मा, सीएमओ इटारसी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो