इस दौरान पुलिस ने भी फोरलेन के दोनों ओर रोड पर ट्रैफिक रोक दिया। पानी की बौछार से टैंकर की आग बुझ गई। हालांकि टैंकर पूरी तरह खाक हो चुका था। सूचना मिलते ही इटारसी से फायर-ब्रिगेड और एनएचएआई का इमरजेंसी स्टाफ मौके पर पहुंच गया। जिससे कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में किसी भी प्रकार के जनहानि की सूचना नहीं है।
डायल 100 के अनुसार तेल से भरा टैंकर बैतूल से भोपाल की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार टैंकर में अचानक आग लग गई। पेट्रोल और डीजल भरा होने से टैंकर धू-धू कर जलने लगा। ड्राइवर माखन चौहान ने टैंकर को रास्ते में ही रोका और भागकर जान बचाई। घटना की सूचना डॉयल100, एनएचएआई को दी गई। जिसके बाद आधे घंटे के अंदर में इमरजेंसी एनएचएआई स्टाफ विक्रम विक्रम राजपूत, रामसुख, पुलिस और फायर-ब्रिगेड मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग को बुझाया गया।
गौरतलब है कि गर्मी के कारण तेल टैंकरों में जल्दी आग लग जाती है। हालांकि टैंकर चालक अग्नि से बचाव के सारे इंतजाम रखती है, लेकिन इस टैंकर में आग इतनी तेजी से पकड़ा कि बचाव के सारे उपकरण भी खाक हो गए।