scriptThe dead body of a young man who had come from Bhopal | भोपाल से राखी बंधवाने आए युवक का शव पटरी पर मिला | Patrika News

भोपाल से राखी बंधवाने आए युवक का शव पटरी पर मिला

locationइटारसीPublished: Sep 02, 2023 01:37:21 pm

Submitted by:

Venkat vijay Kumar

- परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, सिटी थाने में दर्ज कराई शिकायत, निजी होटल में रुका मृतक काउंटर से चाबी लेते हुए सीसीटीवी में दिखा। पुलिस कर रही जांच,

भोपाल से राखी बंधवाने आए युवक का शव पटरी पर मिला
भोपाल से राखी बंधवाने आए युवक का शव पटरी पर मिला
इटारसी. भोपाल से इटारसी राखी बांधवाने आए युवक का शव 18 बंगला स्थित रेलवे पटरी पर मिला। सूचना पर परिजन शुक्रवार को सिटी थाने पहुंचे और नाराजगी जताते हुए हत्या की आशंका जताते हुए हत्यारे को गिरतार करने की मांग की है। मृतक की पहचान ऋतिक नौटन निवासी सैलानी बाबा के पास नाला
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.