भोपाल से राखी बंधवाने आए युवक का शव पटरी पर मिला
इटारसीPublished: Sep 02, 2023 01:37:21 pm
- परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, सिटी थाने में दर्ज कराई शिकायत, निजी होटल में रुका मृतक काउंटर से चाबी लेते हुए सीसीटीवी में दिखा। पुलिस कर रही जांच,


भोपाल से राखी बंधवाने आए युवक का शव पटरी पर मिला
इटारसी. भोपाल से इटारसी राखी बांधवाने आए युवक का शव 18 बंगला स्थित रेलवे पटरी पर मिला। सूचना पर परिजन शुक्रवार को सिटी थाने पहुंचे और नाराजगी जताते हुए हत्या की आशंका जताते हुए हत्यारे को गिरतार करने की मांग की है। मृतक की पहचान ऋतिक नौटन निवासी सैलानी बाबा के पास नाला