इटारसी के दमकल वाहनों की ये स्थिति आज ही नहीं, पहले कई बार हो चुकी है। एक सप्ताह पहले ही पांजराकला गई दमकल भी खराब होने से इसे टोचन करके लाया गया। फायर कर्मी ने बताया कि भीलाखेड़ी में रेल पटरी के पास आग पर दमकल वाहन से काबू पाने के बाद वापस आते समय यह मेहरागांव नई रेलवे लाइन के पास खराब हो गई। बमुश्किल गाड़ी को ट्रैक्टर से टोचन कर इटारसी लाया गया। गाड़ी के इंजन के चेंबर में खराबी आने के बाद गाड़ी बंद हो गई।
भगवान भरोसे इटारसी फायर
इटारसी नगर पालिका में वैसे तो तीन फायर बिग्रेड है लेकिन आए दिन एक न एक फायर बिग्रेड खराब होने की घटना सामने आ रही है। शहर और आसपास के क्षेत्र में अगर भीषण आगजनी की घटना हो जाए तो शहर की फायर बिग्रेड भगवान भरोसे ही है।
इटारसी नगर पालिका में वैसे तो तीन फायर बिग्रेड है लेकिन आए दिन एक न एक फायर बिग्रेड खराब होने की घटना सामने आ रही है। शहर और आसपास के क्षेत्र में अगर भीषण आगजनी की घटना हो जाए तो शहर की फायर बिग्रेड भगवान भरोसे ही है।
वर्जन
मुझे पता नहीं : सीएमओ
फायर ब्रिगेड खराब होने के बाद टोचन से लेकर आने के बारे में नपा सीएमओ हेमेश्वरी पटले से जानकारी ली गई, तो उन्होंने कहा कि मुझे इस संबंध में पता नहीं है। आप फायर बिग्रेड के इंचार्ज से जानकारी ले सकते हैं।
जल्दी ठीक कर देंगे : प्रभारी
फायर बिग्रेड के इंचार्ज आरके तिवारी ने बताया कि आग बुझाने गई गाड़ी में अचानक खराबी आ गई। जिसे इटारसी लाया गया है। जल्दी ही यह गाड़ी ठीक कर दी जाएगी।