scriptदुर्गंध इतनी ज्यादा है कि सांस लेना भी हो रहा मुश्किल | The funk is so much that breathing is also difficult | Patrika News

दुर्गंध इतनी ज्यादा है कि सांस लेना भी हो रहा मुश्किल

locationइटारसीPublished: Jan 22, 2019 03:20:13 pm

Submitted by:

rajendra parihar

राजेन्द्र परिहार, इटारसी. गंदी बस्ती उन्मूलन योजना के तहत गए गए आवास में नपा ने सीवर लाइन बनाई लेकिन वह खस्ताहाल हो गई है। यही कारण है घरों के आसपास गंदगी जमा हो रही है। न्यास कालोनी के पीछे सांई की बगिया के पास सीवर लाइन चोक हो गई जिससे क्षेत्र में गंदगी बढ़ गई है।

The funk is so much that breathing is also difficult

दुर्गंध इतनी ज्यादा है कि सांस लेना भी हो रहा मुश्किल

इटारसी. गंदी बस्ती उन्मूलन योजना के तहत गए गए आवास में नपा ने सीवर लाइन बनाई लेकिन वह खस्ताहाल हो गई है। यही कारण है घरों के आसपास गंदगी जमा हो रही है। न्यास कालोनी के पीछे सांई की बगिया के पास सीवर लाइन चोक हो गई जिससे क्षेत्र में गंदगी बढ़ गई है। दुर्गंध से भी स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों नगर पालिका सीएमओ अक्षत बुंदेला को ज्ञापन देकर सफाई की मांग की। लोगों ने बताया कि अब दो घरों के अंदर भी दुर्गंध बढ़ गई है। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि नपा को कई बार सूचना देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। ज्ञापन देने वालों में कनीजा बेगम, शेख नजरूल, देवी सिंह, उमेश भाट, भगवान दास, नीतेश भाट, सरिता भाट सहित अन्य सदस्य शामिल हैं।
स्थानीय लोगों ने बताईं समस्याएं
दुर्गंध से होती है परेशानी
गंदे पानी की निकासी नहीं होने से गंदा पानी घरों के आसपास की जमा हो रहा है। दुर्गंध बढऩे से बहुत परेशानी होती है।
पंचवटी भाट, निवासी
कोई नहीं सुनता परेशानी
अधिकारियों को परेशानी बताई लेकिन कोई नहीं सुनता। अब तो घर से बाहर निकालना भी मुश्किल हो गया है।
संजू भाट, निवासी
घरों में लोग हो रहे बीमार
गंदगी की वजह से घरों में लोग भी बीमार पडऩे लगे हैं। बच्चों को भी इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बलिया बाई, निवासी
कई बार दे चुके आवेदन
समस्या के संबंध में कई बार आवेदन कर चुके हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। परेशानी दिनोदिन बढ़ती जा रही है।
मोहशिन खान, निवासी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो