scriptThe GST team reached the shopkeepers, the department said - came to su | दुकानदारों के यहां पहुंची जीएसटी टीम, विभाग ने कहा-सर्वे करने आए | Patrika News

दुकानदारों के यहां पहुंची जीएसटी टीम, विभाग ने कहा-सर्वे करने आए

locationइटारसीPublished: Jul 14, 2023 01:51:34 pm

Submitted by:

Venkat vijay Kumar

- जीएसटी के अधिकारी दुकानों पर छापेमारी कार्रवाई करते हुए।

दुकानदारों के यहां पहुंची जीएसटी टीम, विभाग ने कहा-सर्वे करने आए
दुकानदारों के यहां पहुंची जीएसटी टीम, विभाग ने कहा-सर्वे करने आए
इटारसी @ पत्रिका. शहर के कुछ व्यवसाइयों के संस्थानों पर गुरुवार की दोपहर अचानक जीएसटी की टीम पहुंची। बताया जाता है कि इस दौरान संस्थानों के कागजातों की जांच की गई, हालांकि जीएसटी अधिकारियों ने कहा कि यह छापा नहीं है, बल्कि सामान्य रूप से इन संस्थानों का सर्वे करने आए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.