इटारसीPublished: Jul 12, 2023 05:40:27 pm
Manish Gite
होटल की सब्जियों में कैचप का उपयोग, सलाद की प्लेट से टमाटर गायब
बारिश का दौर है बाजार में सब्जी की भी कमी है, ऐसे में हमेशा 20-30 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर दोहरी शतक लगा रहा है। बाजार में 200 रुपए किलो तक इसका भाव हो गया है। अब स्थिति यह है कि टमाटर का यह भाव आम लोगों से दूर निकल गया है। अब लोग भी इसे खाने से परहेज कर रहे हैं।