scriptTomato Prices Rise to Rs 200 Per Kg | यहां 200 रुपए किलो मिल रहा है टमाटर, जानिए बाकी सब्जी के भाव | Patrika News

यहां 200 रुपए किलो मिल रहा है टमाटर, जानिए बाकी सब्जी के भाव

locationइटारसीPublished: Jul 12, 2023 05:40:27 pm

Submitted by:

Manish Gite

होटल की सब्जियों में कैचप का उपयोग, सलाद की प्लेट से टमाटर गायब

bhopal11.png
Tomato Prices Rise to Rs 200 Per Kg

बारिश का दौर है बाजार में सब्जी की भी कमी है, ऐसे में हमेशा 20-30 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर दोहरी शतक लगा रहा है। बाजार में 200 रुपए किलो तक इसका भाव हो गया है। अब स्थिति यह है कि टमाटर का यह भाव आम लोगों से दूर निकल गया है। अब लोग भी इसे खाने से परहेज कर रहे हैं। 

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.