डीसीएम दीक्षित ने एक्सप्रेस 11, आईआरसीटी के सोपान और सुचेता फूड स्टॉल पहुंची। सुचेता में एक बड़े गंज में रखे पका चावल के स्तर और रखने के तरीके को देख नाराज हुई। उन्होंने स्टेशन पर संचालित खान-पान यूनिटों/स्टालों, रिफ्रेशमेंट रूमों का निरीक्षण कर बेचे जा रहे पैकिंग आइटमों की वैधता तिथि, बोतलों में बिक रहे पानी की गुणवत्ता एवं उनपर अंकित वैधता तिथि एवं निर्माण तिथि, यात्रियों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता तथा स्टॉलों की साफ सफाई की जांच की। इस दौरान मेसर्स सुचेता उइके द्वारा संचालित स्टाल पर भोजन की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर 20,000 रुपए का अर्थदंड लगाया। साथ ही भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना होने की सख्त हिदायत दी।
स्टेशन पर यूनियनों के पोस्टर-बैनर देख जताई नाराजगी
निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर, ओवरब्रिज, यात्री प्रतीक्षालय के अंदर और बाहर यहां तक कि पार्सल ऑफिस की दीवारों पर रेल संस्थान चुनाव के प्रत्याशियों के पोस्टर- बैनर देख सीनियर डीसीएम स्थानीय अधिकारियों पर नाराजगी जताई और शाम तक इसे हटाने को कहा। उनके जाते ही आदेश पर अमल होने लगा। रेल कर्मी दीवारों पर लगे पोस्टर और बैनरों को हटाए। प्लटेफार्म 7 के भोपाल एंड पर रेल पटरियों के पास गंदगी के बीच ठेकेदार के पानी के बोतलों को रखने की व्यवस्था से नाराज होकर इसके लिए स्थायी जगह बनाने के निर्देश दिए।
-
निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर, ओवरब्रिज, यात्री प्रतीक्षालय के अंदर और बाहर यहां तक कि पार्सल ऑफिस की दीवारों पर रेल संस्थान चुनाव के प्रत्याशियों के पोस्टर- बैनर देख सीनियर डीसीएम स्थानीय अधिकारियों पर नाराजगी जताई और शाम तक इसे हटाने को कहा। उनके जाते ही आदेश पर अमल होने लगा। रेल कर्मी दीवारों पर लगे पोस्टर और बैनरों को हटाए। प्लटेफार्म 7 के भोपाल एंड पर रेल पटरियों के पास गंदगी के बीच ठेकेदार के पानी के बोतलों को रखने की व्यवस्था से नाराज होकर इसके लिए स्थायी जगह बनाने के निर्देश दिए।
-