रेलवे के जनसंपर्क विभाग के अनुसार निजामुद्दीन-जबलपुर के मध्य एक- एक ट्रिप परीक्षा स्पेशल ट्रेन भोपाल, इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी। 04002 परीक्षा स्पेशल, शनिवार की रात हजरत निजामुद्दीन से 23.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 10.50 बजे भोपाल, 12.40 बजे इटारसी, 13.55 बजे पिपरिया होकर 16.20 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
वापसी में 09 मई को 04001 जबलपुर से 22 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.10 बजे पिपरिया, 01.10 बजे इटारसी, 03.00 बजे भोपाल होकर 14.40 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में कोच कंपोजीशन के तहत 17 स्लीपर, 05 सामान्य, 02 एसएलआर/डी सहित कुल 24 डिब्बे रहेंगे।
वही जबलपुर-नांदेड़-जबलपुर के बीच 1-1 फेरे परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन 02190 जबलपुर से नांदेड शनिवार को जबलपुर से रात 23 बजे प्रस्थान करके अगले दिन भोपाल 07.10, होशंगाबाद 09.00 बजे, इटारसी 09.35 बजे, हरदा 10.35 बजे होकर तीसरे दिन नांदेड़ 00.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 02189 नांदेड से 09 मई सोमवार को रात्रि में 21.30 बजे रवाना होकर अगले दिन हरदा 11.58 बजे, इटारसी 13.20 बजे, होशंगाबाद 13.48 बजे, भोपाल 14.50 बजे होकर 22.00 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 10 स्लीपर,10 जनरल तथा गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
रानी कमलापति - संतरागाछी हमसफऱ निरस्त
रेल प्रशासन ने कोयला मालगाडिय़ों की संचालन सुविधा के लिए ट्रेन 22169 रानी कमलापति - संतरागाछी हमसफऱ एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है। इटारसी होकर जाने वाली ये ट्रेन 11 और 18 मई प्रत्येक बुधवार तथा 22170 संतरागाछी - रानी कमलापति 12 और 19 मई प्रत्येक गुरूवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
रेल प्रशासन ने कोयला मालगाडिय़ों की संचालन सुविधा के लिए ट्रेन 22169 रानी कमलापति - संतरागाछी हमसफऱ एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है। इटारसी होकर जाने वाली ये ट्रेन 11 और 18 मई प्रत्येक बुधवार तथा 22170 संतरागाछी - रानी कमलापति 12 और 19 मई प्रत्येक गुरूवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।