scriptट्रेनों में वेटिंग ही वेटिंग, कहीं जाने से पहले देखें आज की वेटिंग लिस्ट | Waiting is waiting in trains, see today's waiting list | Patrika News

ट्रेनों में वेटिंग ही वेटिंग, कहीं जाने से पहले देखें आज की वेटिंग लिस्ट

locationइटारसीPublished: Sep 29, 2022 09:19:29 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

अगले सप्ताह की नियमित ट्रेनें में स्लीपर और एसी कोच फुल हैं। स्थिति यह है कि आरक्षण कराने वालों को वेटिंग टिकट ही मिल रहा है। हालांकि रेलवे अतिरिक्त कोच लगाकर आरक्षण करने का दावा कर रहा है, फिर भी कंफर्म आरक्षण के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
 

vating.jpg

,,

इटारसी. अगले सप्ताह की नियमित ट्रेनें में स्लीपर और एसी कोच फुल हैं। स्थिति यह है कि आरक्षण कराने वालों को वेटिंग टिकट ही मिल रहा है। हालांकि रेलवे अतिरिक्त कोच लगाकर आरक्षण करने का दावा कर रहा है, फिर भी कंफर्म आरक्षण के लिए इंतजार करना पड़ेगा।


इटारसी से दिल्ली, जम्मू, मुंबई, पुणे, रायपुर जाना हो तो 1 से 10 अक्टूबर तक किसी भी ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं है। तत्काल टिकट भी 5 मिनट में फुल हो रहे हैं। इटारसी से मुंबई एलटीटी, पुणे और रायपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों में न्यूनतम 70 से अधिक वेटिंग चल रही है। यात्री भी कंफर्म टिकट के लिए रिजर्वेशन काउंटर से लेकर आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर मशक्त कर रहे हैं।


दिल्ली जाना है, लेनी पड़ा वेटिंग टिकट
इटारसी से दिल्ली जाने लगभग सभी नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। साप्ताहिक ट्रेनें जैसे नांदेड़, सचखंड, साई कालका में भी कंफर्म आरक्षण पाने 35 से 65 प्रतिशत उम्मीद की जा सकती है। इटारसी निवासी सचिन ने बताया कि भोपाल एक्सप्रेस, मंगला, केरला, गोडंवाना, स्वर्णजयंती में कंफर्म टिकट एक से 10 अक्टूबर के बीच नहीं हैं। उसे एक इंटरव्यू देने जाना है। वहीं वीकली ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग है। इसलिए अब वेटिंग टिकट लेना पड़ा है।


रेलवे का दावा- यात्रियों को मिलेंगे कंफर्म टिकट
उधर, रेलवे ने दावा किया है कि त्योहारों को देखते हुए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगा रही है। जिससे कंफर्म टिकट मिलेंगे। पर इसके बाद भी यात्रियों को वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करना मजबूरी हो गई है। दशहर पर बेंगलुरु से इटारसी आने के लिए यात्री कैलाश ने बताया कि उसे किसी भी ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है।


प्रमुख ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची की स्थिति
इटारसी से एलटीटी
ट्रेन नंबर- नाम —-स्लीपर —–एसी 3
15065 पनवेल —–113——– 11
12618 मंगला—– रिग्रेट——-24
22178 महानगरी– 33——– 13
12181 गरीबरथ— 68
12321 मुंबई मेल –38——– 10


इटारसी से रायपुर
ट्रेन नंबर नाम——- स्लीपर——- एसी 3
12854 अमरकंटक— 81———– 27
12808 समता——- 94———– 34
18238 छत्तीसगढ़—उपलब्ध नहीं —18
20844 भगत की कोठी— 54——–18

इटारसी से दिल्ली
ट्रेन नंबर नाम ——–स्लीपर——- एसी 3
2617 मंगला———- 47 ———-05
126254 केरला ——-48 ———–23
12803 स्वर्णजयंती—- 99———-26


11077 झेलम दोनों में उपलब्ध नहीं
12137 पंजाब मेल ——110——– 42
12721 दक्षिण——— 24——– उपलब्ध नहीं
12779 गोवा ———-112——– उपलब्ध नहीं
12409 गोंडवाना——- 68 ———17
12621 तमिलनाडू—— 35——– 12
12192 श्रीधाम ———-25 ——–08
12627 कर्नाटका ——–65——– 22
( ये आकंड़े एक अक्टूबर के ट्रेनों की आइईआरसीटीसी वेबसाइट के आधार पर हैं। 10 अक्टूबर तक उक्त ट्रेनों में कंफर्म आरक्षण नहीं है।)


त्योहारों को देखते हुए पमरे से गुजरने वाली ट्रेनों में आरक्षण की लंबी सूची को कम करने रेलवे अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों को कंफर्म आरक्षण देने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा कुछ अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं।
-सुबेदार सिंह, पीआरओ, पमरे भोपाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो