चेतावनी: अब भी नहीं मानेंगे, तो दंडात्मक कार्रवाई होगी, प्रशासन ने उठाई गुमटिया
इटारसीPublished: Jul 01, 2023 02:19:49 pm
अब रोज चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान, स्टेशन रोड से हटाई गुमठियां, कुछ जगहों पर दुकानदारों से हुई नोकझोंक.


चेतावनी: अब भी नहीं मानेंगे, तो दंडात्मक कार्रवाई होगी, प्रशासन ने उठाई गुमटिया
इटारसी. शहर में प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान शुक्रवार को भी चला। प्रशासन ने दुकाददारों से स्पष्ट कह दिया कि अब रोज अतिक्रमण हटाए जाएंगे। फिर भी वे नहीं मानेंगे, तो सोमवार से उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी। सुबह 10 बजे से ही अधिकारी अमले के साथ आ डटे। शुरुआत रेलवे स्टेशन रोड से की। हनुमान मंदिर के पास रोड पर लगी गुमठियां उठावाई। इसके बाद सिटी थाने तक रोड पर बाधित कर रहे करीबन एक दर्जन गुमठियां, ठेले आदि उठावाकर जब्त करवाएं। इस दौरान कुछ जगहों पर दुकानदारों से हल्की फुल्की नोकझोंक भी हुई है, लेकिन अधिकारियों की सख्ती के कारण कोई बड़ा विरोध सामने नहीं आया।