बच्चे को लेने जा रहा था स्कूल, पर पहुंचने से पहले हो गई मौत
इटारसीPublished: Feb 09, 2023 04:23:16 pm
- रेलवे न्यू यार्ड की जर्जर रोड ने ली बाइक सवार राहुल नागाराज की जान।


बच्चे को लेने जा रहा था स्कूल, पर पहुंचने से पहले हो गई मौत
इटारसी। न्यू यार्ड के रेलवे स्कूल पुलिया के पास जर्जर सड़क के गड्ढे ने गुरुवार की सुबह एक पिता की जान ले ली। घटना के समय रामनगर निवासी पिता राहुल नागराज की बाइक समेत पुलिया से नीचे गिरने से अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।