scriptWater Augmentation Yojana proving to be a white elephant, | सफेद हाथी साबित हो रही जल आवर्धन योजना, अभी तक 60 फीसदी घरों में नहीं हुए कनेक्शन | Patrika News

सफेद हाथी साबित हो रही जल आवर्धन योजना, अभी तक 60 फीसदी घरों में नहीं हुए कनेक्शन

locationइटारसीPublished: May 31, 2023 03:39:34 pm

Submitted by:

Venkat vijay Kumar

- जल आवर्धन योजना स्वीकृत- 2007- 2008 स्वीकृत राशि- 16 करोड़ रुपए टंकी- 5 बनना है कुल पाइप लाइन- 14 किलोमीटर क्लियर वाटर पाइप लाइन- 11 किलोमीटर स्रोत जल से पंप तक की पाइप लाइन- 3 किलोमीटर शहर की आबादी- 1.25 लाख.

सफेद हाथी साबित हो रही जल आवर्धन योजना, अभी तक 60 फीसदी घरों में नहीं हुए कनेक्शन
सफेद हाथी साबित हो रही जल आवर्धन योजना, अभी तक 60 फीसदी घरों में नहीं हुए कनेक्शन
इटारसी. शहर की जल आवर्धन योजना सफेद हाथी साबित हो रही है। वार्ड के सभी घर में नलों से पानी मिले, इसके लिए 10 साल पहले 16 करोड़ रुपए की जल आवर्धन योजना लाई गई थी, लेकिन अभी तक योजना पूरी नहीं हो सकी, जबकि नगर पालिका, योजना का काम करने वाली अहमदाबाद की कंपनी को 9 करोड़ रुपए का भुगतान भी कर चुकी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.