scriptWomen are selling ganja openly for Rs 20-20 | 20-20 रुपए में खुलेआम महिलाएं बेच रही गांजा, डेरों में पहुंच गई पुलिस | Patrika News

20-20 रुपए में खुलेआम महिलाएं बेच रही गांजा, डेरों में पहुंच गई पुलिस

locationइटारसीPublished: Nov 03, 2022 03:56:21 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

महिलाएं 20 और 50 रुपए की पुड़िया ग्रहाकों को धड़ल्ले से बेच रही हैं। इस कारण युवा से लेकर बड़े लोग तक हर कोई नशे की चपेट में आ रहा है.

ganja.jpg

इटारसी. महिलाओं द्वारा खुले आम घर की खिडक़ी और दरवाजों के पास बैठकर गांजा बेचा जा रहा है, ये महिलाएं 20 और 50 रुपए की पुड़िया ग्रहाकों को धड़ल्ले से बेच रही हैं। इस कारण युवा से लेकर बड़े लोग तक हर कोई नशे की चपेट में आ रहा है, जिले में नशे की लत लोगों में बढ़ती जा रही है, इसी के चलते पत्रिका द्वारा एक दिन पहले स्टिंग किया गया, खबर प्रकाशित होते ही पुलिस हरकत में आई और ईरानी डेरों में दबिश देने पहुंच गई, यहां नशे का करोबार करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.