इन सभी आयोजनों में महिलाओं और बच्चों ने शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखाई। शुक्रवार की शाम को महाआरती भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में हुई। रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में शामिल प्रतियोगियों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, समाज की असली वास्तुविद महिला, कश्मीर फाइल्स, हिंदू- मुस्लिम एकता, साक्षरता बढ़ाने, मास्क पहनने, सिंधी समाज की संस्कृति आदि विषयों पर खूबसूरत रंगों से रंगोली बनाई।
विशाल रथ पर सवार निकले भगवान झूलेलाल
शनिवार को इटारसी में चेंट्रीचंड महोत्सव पर मंदिर में सुबह 7 बजे ज्योति प्रज्ज्वलित, जनेऊ संस्कार, वाहन रैली, पूज्य बहराणा साहेब का निर्माण, आरती एवं भजन कीर्तन झूलन सेवा समिति द्वारा, दोपहर को बहराणा साहेब पूजा अर्चना, आरती एवं पल्लव प्रार्थना हुई। इसके बाद भंडारा भगवान श्री झूलेलाल मंदिर पर हुआ। शाम 5 बजे से मंदिर ले विशाल शोभायात्रा निकली, जोकि स्टेट बैंक, गांधी स्टेडियम, रेस्ट हाउस, आरएमएस रोड, जयस्तंभ चौक, तुलसी चौक, सिंधी बाजार स्थित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद सेठानी घाट नर्मदापुरम प्रस्थान पहुंची।
शनिवार को इटारसी में चेंट्रीचंड महोत्सव पर मंदिर में सुबह 7 बजे ज्योति प्रज्ज्वलित, जनेऊ संस्कार, वाहन रैली, पूज्य बहराणा साहेब का निर्माण, आरती एवं भजन कीर्तन झूलन सेवा समिति द्वारा, दोपहर को बहराणा साहेब पूजा अर्चना, आरती एवं पल्लव प्रार्थना हुई। इसके बाद भंडारा भगवान श्री झूलेलाल मंदिर पर हुआ। शाम 5 बजे से मंदिर ले विशाल शोभायात्रा निकली, जोकि स्टेट बैंक, गांधी स्टेडियम, रेस्ट हाउस, आरएमएस रोड, जयस्तंभ चौक, तुलसी चौक, सिंधी बाजार स्थित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद सेठानी घाट नर्मदापुरम प्रस्थान पहुंची।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मदास मिहानी ने संभाला पदभार
सिंधी समाज की सर्वोच्च संस्था पूज्य पंचायत सिंधी समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मदास मिहानी ने विगत दिनों अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है। मिहानी को पूर्व अध्यक्ष अशोक लालवानी ने कार्यभार सौंपा। सचिव कैलाश नवलानी को पूर्व सचिव मनोहर सुंदरानी ने, कोषाध्यक्ष दयाल दास बिजलानी को पूर्व कोषाध्यक्ष सन्मुखदास चेलानी ने कार्यभार दिया है।
सिंधी समाज की सर्वोच्च संस्था पूज्य पंचायत सिंधी समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मदास मिहानी ने विगत दिनों अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है। मिहानी को पूर्व अध्यक्ष अशोक लालवानी ने कार्यभार सौंपा। सचिव कैलाश नवलानी को पूर्व सचिव मनोहर सुंदरानी ने, कोषाध्यक्ष दयाल दास बिजलानी को पूर्व कोषाध्यक्ष सन्मुखदास चेलानी ने कार्यभार दिया है।