25 मई को वृद्ध की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
अधारताल के रवींद्र नगर निवासी 73 वर्षीय वृद्ध को सांस लेने में समस्या के साथ गम्भीर स्थिति में 24 मई को मेडिकल में भर्ती किया गया था। 25 मई को नमूने की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। तब से कोविड वार्ड में वृद्ध का उपचार किया जा रहा था। वे खांसी, गले में खराश और बुखार से पीडि़त थे। उन्हें कई वर्षों से मधुमेह और अनियंत्रित रक्तचाप की समस्या थी। जांच में दोनों फेफड़ों में निमोनिया का संक्रमण और मधुमेह की जटिलता से ग्रसित मिले थे।
करीब सात दिन तक वृद्ध ने कोरोना और अन्य बीमारियों से संघर्ष किया। फेफड़ों का संक्रमण बढ़ जाने के कारण उन्हें ऑक्सीजन चिकित्सा के साथ पहले बाईपैप थेरपी और फिर वेंटिलेटर चिकित्सा दी गई। इसके बाद भी संक्रमण का असर बढ़ते जाने से उनके हृदय, किडनी सहित अन्य अंगों ने काम करना बंद कर दिया। मल्टीऑर्गन फेल्यर होने से उनकी 31 मई को रात करीब 11.35 बजे मौत हो गई।