scriptJobs : कॅरियर फेयर में 4200 पदों पर मिलेंगी 12 हजार नौकरियां, युवाओं के लिए आईं 35 कम्पनीज | 12000 jobs will be available for 4200 posts in madhya pradesh | Patrika News

Jobs : कॅरियर फेयर में 4200 पदों पर मिलेंगी 12 हजार नौकरियां, युवाओं के लिए आईं 35 कम्पनीज

locationजबलपुरPublished: Feb 16, 2020 07:28:50 pm

Submitted by:

abhishek dixit

Jobs : कॅरियर फेयर में 4200 पदों पर मिलेंगी 12 हजार नौकरियां, युवाओं के लिए आईं 35 कम्पनीज

Government will provide employment opportunities

Government will provide employment opportunities

जबलपुर. उच्च शिक्षा विभाग, मप्र शासन द्वारा स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत दो दिवसीय संभाग स्तरीय कॅरियर अवसर मेला का उदघाटन हुआ। उद्घाटन प्रियव्रत सिंह जी, केबिनेट मंत्री, ऊर्जा विभाग ने किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को हमेशा कॅरियर के प्रति जागरूक किया जाएगा, प्रदेश सरकार का भी यही उद्देश्य है। ऐसे में कॉलेजों को युवाओं केा कॅरियर के लिए प्रति जागरूक करना सभी की जिम्मेदारी है। विधायक राजवर्धन सिंह ने कहा कि मेले में विभिन्न रोजगार, स्वरोजगार तथा गृृह उद्योग के स्टॉल नि:संदेह विद्यार्थियों को जीविका प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगें।

लखन घनघोरिया, केबिनेट मंत्री, सामाजिक न्याय एवं विकलांग कल्याण विभाग एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह कॅरियर अवसर मेला इस उद्देश्य में सहायक सिद्ध होगा। विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि नारी शक्ति सशक्तिकरण के लिए प्रेरणास्पद है। महिलाओं को रोजगार के प्रति इस मेले में जोड़ा जाना चाहिए। डॉ. लीला भलावी, प्रभारी अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा विभाग, जबलपुर संभाग ने मेले के उद्देश्यों की जानकारी दी। मंच संचालन डॉ. मलय वर्मा और आभार प्रदर्शन प्रो. अरुण शुक्ल, संयोजक और संभागीय समन्वयक स्वामी विवेकानंद कॅरियर योजना, जबलपुर संभाग ने किया।

बापू की कुटिया
मेले में गवर्नमेंट मानकुंवर कॉलेज के द्वारा प्रभारी डॉ. सुलेखा मिश्रा के निर्देशन में बापू कुटिया लगाई गई। इसके साथ ही इग्नू, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सेना, मशरुम उत्पादन, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग, पर्यटन विभाग, खाद्य शिल्प संस्थान, शासकीय आईटीआई, प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र आदि के विभिन्न स्टॉल आकर्षण का केन्द्र रहे। इस मौके पर कदीर सोनी, पंकज पाण्डेय, राधेश्याम चौबे, गीता शरत तिवारी, प्रीति सक्सेना, कलेक्टर एवं मेला संरक्षक भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, डॉ. आभा पाण्डेय, डॉ. आभा तिवारी, मेला सह संयोजक, डॉ. अखिलेश आयाची, डॉ. राजेन्द्र मिश्रा, डॉ. राजीव मिश्रा, डॉ. ज्योति जैन, डॉ. गिरीश वर्मा आदि उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो