scriptअगले वित्त वर्ष में रिक्त होंगे प्रधानाचार्यो के 800 पद | Secondary education | Patrika News

अगले वित्त वर्ष में रिक्त होंगे प्रधानाचार्यो के 800 पद

locationजबलपुरPublished: Feb 15, 2017 01:07:00 am

Submitted by:

dinesh kumar swami

एक तरफ राज्य सरकार शिक्षा विभाग में रिक्त हजारों शिक्षकों के पद भरने की कवायद कर रही है वहीं हर वर्ष हजारों शिक्षक सेवानिवृत हो रहे हैं। एक तरफ सरकार रिक्त पदों को भरती है तो दूसरी तरफ सेवानिवृति की वजह से फिर हजारों पद रिक्त हो जाते हैं।

Secondary education

Secondary education

 एक तरफ राज्य सरकार शिक्षा विभाग में रिक्त हजारों शिक्षकों के पद भरने की कवायद कर रही है वहीं हर वर्ष हजारों शिक्षक सेवानिवृत हो रहे हैं। एक तरफ सरकार रिक्त पदों को भरती है तो दूसरी तरफ सेवानिवृति की वजह से फिर हजारों पद रिक्त हो जाते हैं। 
इस कारण पूरे वर्ष पदों को भरने की कवायद शिक्षा विभाग को करनी पड़ती है। अगले वित्त वर्ष में भी उच्च माध्यमिक स्कूलों के 806 प्रधानाचार्य सेवानिवृत होने वाले है जिससे इन स्कूलों में प्रधानाचार्यो के पद रिक्त होने वाले हेै। इसके अलावा माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक भी सैकड़ों की संख्या में सेवानिवृत होंगे ।
विभाग ने वर्ष 2017-18 की डीपीसी का कलेण्डर किया जारी

हालांकि विभाग ने रिक्त पदों को भरने के लिए आगामी वर्ष की नियमित डीपीसी वित्तीय वर्ष शुरू होने से पहले ही करने की तैयारियां कर ली है ताकि स्कूलों में रिक्त पदों को भरा जा सके। 
लेकिन सीधी भर्ती के पदों पर आ रही कानूनी अड़चने विभाग क े रिक्त पदों को भरने की कवायद पर पानी फेर रही है। विभाग ने नियमित डीपीसी के साथ-साथ रिव्यू एवं रिवीजन सूची भी जारी करने की नई पहल शुरू कर दी है जिससे सत्र के दौरान रिक्त होने वाले पदों को आरआर सूची से भर सकें। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो