8 रुपए किलो बिका बेस्ट प्याज
प्याज मंडी में इन दिनों जमकर आवक हो रही है, प्रतिदिन हजारों क्विंटल प्याज आने के साथ ही प्याज के दाम भी जमीन पर आने से प्याज आमआदमी की थाली में भरपूर नजर आने लगा है, क्योंकि थोक में 8 रुपए किलो बिकने वाला प्याज फुटकर में 20 से 25 रुपए किलो तक बिक रहा है, इस कारण आमजन इसे सब्जियों में उपयोग करने के साथ ही सलाद के रूप में भी भरपूर मात्रा में खा रहे हैं। गर्मी के मौसम में प्याज का सेवन स्वास्थ के लिए भी फायदेमंद है।
यह भी पढ़ें : इन जिलों में चलेगी लू : 3 दिन रहेगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने किया सावधान
अंगूर, आम सहित इन फलों में भी आई गिरावट
सब्जी और फ्रूट मंडी में इन दिनों जमकर आवक हो रही है, शनिवार को आम, अंगूर सहित पपीता और अन्य फलों की आवक अच्छी रही, वहीं इनके दाम पहने की अपेक्षा कम रहने के कारण व्यापारियों ने जमकर खरीदारी की, क्योंकि आम और अंगूर 2700 रुपए क्विंटल में बेस्ट क्वालिटी के नीलाम हुए, वहीं प्याज 800 से 1200 रुपए क्विंटल, खीरा ककड़ी 1220 से 1550 रुपए क्विंटल, हरी मिर्च 1800 रुपए, नींबू 1400 रुपए, पपीता 1400 रुपए, चुकदंर 1320 रुपए, टमाटर 1000 से 1500 रुपए क्विंटल, केला 1500 रुपए और तरबूज 1300 रुपए क्विंटल बिका। इस प्रकार गर्मी के मौसम में उपयोग होने वाले अधिकतर फल और सब्जियों के दाम औसत रहने के कारण थोक में जमकर खरीदारी हुई, नीलामी में भी काफी व्यापारियों ने भाग लिया और उत्साह के साथ एक से बढ़कर एक बोली लगाकर माल खरीदा। ऊपर दर्शाए गए दामों से साफ नजर आ रहा है कि थोक में जब व्यापारियों को ये दाम मिले हैं, तो निश्चित ही फुटकर बाजार तक आते आते दो गुने दाम भी हो गए तो उपभोक्ताओं को भार नहीं पड़ेगा।