लापरवाही की हद, 1744 साइकिलें आईं, नहीं मिली एक भी छात्रों को
अधिकारी ठेकेदार पर डाल रहे जिम्मेदारी, स्कूल खुले सप्ताह भर बीता

जबलपुर. सिहोरा. शासकीय स्कूलों में साइकिल वितरण में लापरवाही बरतने का मामला फिर सामने आने लगा है। सिहोरा विकासखंड के सरकारी स्कूलों में कक्षा छठवीं और नवमी में प्रवेश लेने वाले छात्रों को स्कूल चलें हम अभियान के तहत पहले चरण में करीब 1680 साइकिलों के वितरण का लक्ष्य था। स्कूल खुलने के साथ ही तैयारी थी कि लक्ष्य के अनुरूप सभी छात्रों को साइकिल का वितरण हो जाए, लेकिन लक्ष्य की तुलना में एक भी साइकिल छात्र-छात्राओं को नहीं मिल सकी। साइकिल वितरण में लापरवाही के बाद अब अधिकारी ठेकेदार पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं।
अब तक चल रहा असेंबलिंग का काम
स्कूल आने वाले सभी छात्रों को पहले ही दिन साइकिल मिल जाए, ताकि वह साइकिल से स्कूल आए। इसके लिए कंपनी से लक्ष्य से काफी ज्यादा मात्रा में साइकिल सिहोरा विकासखंड मुख्यालय में मंगवाई गईं। करीब एक सप्ताह पहले आईं साइकिलों की असेंबलिंग का काम अब भी चल रहा है। ऐसे में स्कूली छात्र-छात्राओं को साइकिल कब मिलेंगी, यह कहना मुश्किल है।
यह है नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना
मप्र शासन द्वारा कक्षा छठवीं और नवमी में दर्ज पात्र बालक और बालिकाओं को उनकी शिक्षा जारी रखने के लिए नि:शुल्क साइकिल उपलब्ध कराई जाती है। नि:शुल्क साइकिल योजना का लाभ समस्त वर्गों की ऐसी समस्त बालिकाओं और बालकों को मिलता है। जिनके ग्राम में माध्यमिक शिक्षा सुविधा उपलब्ध नहीं है, जो अन्य ग्राम में जाकर शासकीय शालाओं में कक्षा छठवीं और नवमी में प्रवेश लेकर अध्ययन करते हंै।
खास खास
-पिछले वर्ष जनवरी माह तक सिर्फ 545 छात्र-छात्राओं को वितरण हो पाई थी साइकिलें।
-गत वर्ष विकासखंड में 18 सौ छात्र-छात्राओं का लक्ष हुआ था निर्धारित
-इस वर्ष कब तक वितरित हो पाएंगी साइकिलें इसके लिए कोई तैयारी नहीं।
-दो दर्जन से अधिक स्कूल ऐसे हैं, जहां पर छात्र-छात्राएं दूरदराज से माध्यमिक और हाईस्कूल में पढऩे के लिए पहुंचती हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्कूल चलें हम अभियान की शुरुआत के साथ ही साइकिलों का वितरण होना था, लेकिन सम्बंधित ठेकेदार द्वारा एक सप्ताह पहले ही साइकिलें भेजी गई हैं, जिन्हें कसने का काम चल रहा है, जैसे ही साइकिलें हैंडओवर हो जाएंगी, वितरण का काम शुरू कर दिया जाएगा।
आरपी चतुर्वेदी, जिला शिक्षा केंद्र समन्वयक
अब पाइए अपने शहर ( Jabalpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज