scriptअप्रैल में 191,58 करोड़ यूनिट बिजली की सप्लाई | 191.58 million units of electricity supply in April | Patrika News

अप्रैल में 191,58 करोड़ यूनिट बिजली की सप्लाई

locationजबलपुरPublished: Apr 12, 2019 10:50:18 pm

Submitted by:

prashant gadgil

पिछले साल अप्रैल की तुलना में 15 प्रतिशत बढ़ोत्तरी

 electricity

electricity

जबलपुर। प्रदेश में अप्रैल में ११ तारीख तक 219,41 करोड़ यूनिट बिजली सप्लाई की गई, जो पिछले वर्ष की इस अवधि की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2018 में अप्रैल में 11 तारीख तक 191,58 करोड़ यूनिट बिजली सप्लाई हुई थी। इस वर्ष की तुलना में 27,83 करोड़ यूनिट अधिक बिजली सप्लाई की गई।
मार्च 2019 में 643 करोड़ यूनिट बिजली की सप्लाई हुई। वहीं मार्च 2018 में 570,54 करोड़ यूनिट सप्लाई हुई। जो कि पिछले मार्च की तुलना में 72.45 करोड़ यूनिट अधिक है। अर्थात प्रदेश में इस वर्ष मार्च में 13 प्रतिशत बिजली अधिक सप्लाई हुई। इस वर्ष मार्च में अधिकतम बिजली की मांग 12,042 मेगावाट दर्ज हुई। जबकि पिछले वर्ष मार्च में अधिकतम बिजली की मांग 9752 मेगावाट दर्ज हुई थी। यह मांग इस वर्ष मार्च में 2290 मेगावाट बढ़ गई, जो कि 23.5 प्रतिशत है।

प्रदेश के किसी क्षेत्र में बिजली कटौती नहीं
एमपी पावर मैनेजमेंट कम्पनी के प्रबंध संचालक सुखवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में घोषित बिजली कटौती नहीं हो रही है। किसी भी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में व्यवधान हो रहा है, उसका कारण आंधी तूफान एवं अंधड़ व बरसात हैं।

तो होगी कार्रवाई
वर्तमान में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ऊर्जा आइसीपी केशरी द्वारा तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों के मैदानी अभियंताओं के कार्यों की समीक्षा की जा रही है। अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि किसी क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा या आपत्कालीन परिस्थितियों के अतिरिक्त शट डाउन.ट्रिपिंग या ब्रेक डाउन न लिया जाए। चुनाव कार्य, जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, मतदान केन्द्र एवं पेयजल की योजनाओं में पुख्ता विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था बनाए रखें। प्रदेश में मतगणना के दिन बिजली सप्लाई की विशेष चौकसी रखी जाए। इन निर्देशों के पालन में कोताही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

छह माह में कुल 502,76 करोड़ यूनिट ज्यादा सप्लाई
अक्टूबर 2018 से मार्च 2019 तक प्रदेश में 4358,54 करोड़ यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई। यह वर्ष 2017 अक्टूबर से मार्च 2018 की तुलना में 502,76 करोड़ यूनिट अधिक है, जो कि13 प्रतिशत अधिक है। अक्टूबर 2017 से मार्च 2018 तक प्रदेश में 3855,78 करोड़ यूनिट बिजली आपूर्ति की गई थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो