scriptillegal liquor : दो लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार | 2 lakh seized illegal liquor in jabalpur, 2 accused arrested, 1 faraar | Patrika News

illegal liquor : दो लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

locationजबलपुरPublished: Jul 16, 2019 04:09:50 pm

Submitted by:

tarunendra chauhan

दो लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

illegal english liquor, english liquor seized, illegal english liquor caught by police, police seize illegal liquor of 2 lakhs

illegal english liquor, english liquor seized, illegal english liquor caught by police, police seize illegal liquor of 2 lakhs

जबलपुर. सिहोरा थानांतर्गत मनसकरा में 40 पेटी अंग्रेजी शराब का अवैध जखीरा जप्त करने में पुलिस को सफलता मिली है। सुबह लगभग 6 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की पिकअप क्रमांक एमपी 20 सीए 7579 में मनसकरा नाका होते हुए भारी मात्रा में शराब कुछ ही देर में ले जायी जाने वाली है। सूचना पर तत्काल मनसकरा नाका में घेराबंदी की गयी, मुखबिर के बताए अनुसार सुबह 6.30 बजे बताए हुए नम्बर की पिकअप आती हुई दिखी, जिसे रोका गया तो वाहन में सवार दो लोग उतरकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पूछताछ पर पिकअप वाहन चालक ने अपना नाम महेश पैराणिक निवासी गांधी वार्ड हटा एवं साथ में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजकुमार तिवारी निवासी मुरली मनोहर वार्ड हटा दमोह बताया। पिकअप वाहन की तलाशी ली गयी तो उसमें 40 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। चेक किया गया तो प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव शराब रखी हुई थी। इसके संबंध में पूछताछ की गई तो लखनपुर के गद्दीदार रघुनाथ यादव से उक्त शराब जिसकी कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए है खरीदना स्वीकार किया। दोनों आरोपियो एवं गद्दीदार रघुनाथ के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पतासाजी की गयी तो उक्त पिकअप वाहन महेश पौराणिक के नाम पर रजिस्टर्ड होना पाया गया। उल्लेखनीय है कि महेश पौराणिक अवैध शराब का कारोबार करता है, इसके पूर्व चंदिया जिला उमरिया तथा हटा दमोह में शराब अवैध कारोबार करते पकड़ा जा चुका है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो