जबलपुरPublished: Dec 25, 2022 04:08:19 pm
Ashtha Awasthi
जबलपुर: भर्ती कार्यालय से तीसरा बैच 26 को जाएगा
जबलपुर। मातृभूमि की रक्षा की कसम खाकर युवा अग्निवीर अग्निपथ पर निकल पडे़ हैं। सेना भर्ती कार्यालय से अग्निवीरों के पहले दो बैच शनिवार को रवाना हुए। ये युवा देश के सैन्य प्रशिक्षण संस्थानों में ट्रेनिंग लेने के बाद सीमाओं पर तैनात होंगे। 26 दिसंबर को तीसरा बैच भेजा जाएगा।