जबलपुर

हड़ताल 23 से 25: राष्ट्रव्यापी हड़ताल से तीन दिन बंद रहेंगे ये संस्थान, होगा करोड़ों का काम ठप

हड़ताल 23 से 25: राष्ट्रव्यापी हड़ताल से तीन दिन बंद रहेंगे ये संस्थान, होगा करोड़ों का काम ठप

जबलपुरJan 05, 2019 / 02:33 pm

Lalit kostha

3 day national strike in india 2019

जबलपुर. सुरक्षा संस्थानों के कर्मचारी संगठनों ने शुक्रवार को महाप्रबंधक और प्रशासनिक अधिकारियो को स्ट्राइक नोटिस थमा दिया। उनका कहना था कि सरकार की नीतियों के खिलाफ कर्मचारी 23 से 25 जनवरी तक हड़ताल पर रहेंगे। ओएफके, जीसीएफ, वीएफजे, जीआईएफ, 506 आर्मीबेस वर्कशॉप और सीओडी में संगठनों ने अपने निर्णय से अवगत कराया।

news facts-

सुरक्षा संस्थानों में 23 से 25 तक राष्ट्रव्यापी हड़ताल
गोको मॉडल का विरोध तीन दिन नहीं करेंगे काम

आयुध निर्माणियों को नॉनकोर नीति में शामिल करने, वर्कलोड की कमी, ईएमई स्टेशन वर्कशॉपों एवं डिपो को बंद करने की नीति के अलावा देश के आर्मी बेस वर्कशॉपों में गोको मॉडल लागू करने का कर्मचारी संगठन विरोध कर रहे हैं। इसी तरह आयुध निर्माणियों में आउटसोर्सिंग बंद करने व खाली पड़े पदों को भरने, पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की जा रही है। इस आंदोलन में एआईडीईएफ, बीपीएमएस और आइएनडीडब्ल्यूएफ से सम्बद्ध यूनियनें शामिल हैं।

506 आर्मी बेस वर्कशॉप में श्रमिक संघ, इंटक एवं प्रतिरक्षा मजदूर संघ ने हेड क्वार्टर बिल्डिंग में प्रशासनिक अधिकारी को स्ट्राइक नोटिस सौंपा। इसमें तीनों यूनियनों के अशोक तिवारी, जितेंद्र भाटिया, शिव कुमार गुप्त, एनके कोचर, अनिल रविदास, बिहारी लाल, अतुल साहू आदि उपस्थित रहे।

वीकल फैक्ट्री में मजदूर संघ के द्वारा महाप्रबंधक गोविंद मोहन को अध्यक्ष अम्बरीश सिंह एवं महामंत्री रामकुमार बख्शी ने स्ट्राइक नोटिस दिया। इस दौरान नितेश सिंह सहित यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे। इसी तरह जीसीएफ में मजदूर संघ हथौड़ा के द्वारा महाप्रबंधक रजनीश जौहरी को स्ट्राइक नोटिस दिया गया। इस दौरान मिठाई लाल रजक, रोहित यादव, राजा पांडे,संजय सिंह, अनिल मेहरोत्रा और केके शर्मा मौजूद रहे।

Home / Jabalpur / हड़ताल 23 से 25: राष्ट्रव्यापी हड़ताल से तीन दिन बंद रहेंगे ये संस्थान, होगा करोड़ों का काम ठप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.