scriptलोकसभा चुनाव: पलक झपकते बढ़ गए 30 हजार वोटर | 30 thousand voters suddenly increased | Patrika News

लोकसभा चुनाव: पलक झपकते बढ़ गए 30 हजार वोटर

locationजबलपुरPublished: Apr 16, 2019 12:38:00 pm

Submitted by:

gyani rajak

कहां हुआ यह गजब, जानने के लिए पढ़ें
 

18 lakhs voters will vote in the loksabha election

18 lakhs voters will vote in the loksabha election

जबलपुर. जिले में होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने की प्रबल इच्छा के कारण दो महीने में वोटर की संख्या में इजाफा हो गया है। यह बढ़ोत्तरी एक या दो हजार नहीं बल्कि पूरे 30 हजार 795 मतदाताओं की है। अब 29 अप्रैल को होने वाले मतदान में जिले के 18 लाख 18 हजार 104 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। जबकि 22 फरवरी को घोषित मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या 17 लाख 87 हजार 309 थी। इस लिहाज से 30 हजार 795 मतदाता बढ़ गए हैं।

विधानसभा से 50 हजार ज्यादा
विधानसभा चुनाव 2018 की बात की जाए तो मतदाताओं की यह संख्या 50 हजार ज्यादा है। विधानसभा चुनाव कुल 17 लाख 67 हजार 369 मतदाता थे। जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में पूरक मतदाता सूची को जोड़ दिए जाने के बाद 15 अप्रैल की स्थिति में जिले के कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 18 हजार 104 हो गई है । इनमें 9 लाख 40 हजार 149 पुरूष और 8 लाख 77 हजार 874 महिला मतदाता शामिल हैं। जबकि मतदाताओं की कुल संख्या में 81 थर्ड जेंडर के मतदाता भी शामिल हैं ।

युवाओं में भी जबर्दस्त उत्साह

जिले में 18 से 19 वर्ष की उम्र के मतदाताओं की संख्या 41 हजार 438 तथा 20 से 29 वर्ष आयु के मतदाताओं की संख्या 4 लाख 30 हजार 872 है। अठारह से उन्नतीस वर्ष के मतदाताओं में 23 हजार 509 पुरुष एवं 17 हजार 926 महिला मतदाता हैं। इनमें थर्ड जेंडर के 3 मतदाता भी शामिल है। 20 से 29 वर्ष आयु समूह के मतदाताओं में 2 लाख 27 हजार 385 पुरुष, 2 लाख 3 हजार 455 महिला और 32 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।

विधानसभा के अनुसार मतदाता
विधानसभा मतदाता पुरुष महिला
पाटन 240965 125672 115292
बरगी 226472 117914 108552
पूर्व 236923 122268 114628
उत्तर 216284 111136 105147
केंट 193355 100337 93011
पश्चिम 238303 122242 116058
पनागर 249655 130397 119230
सिहोरा 216147 110183 105956

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो