script4 medical students banned from college for a month after ragging | #MedicalCollageRagging रैगिंग करने वाले चार मेडिकल स्टूडेंट्स एक महीने तक कॉलेज में बैन | Patrika News

#MedicalCollageRagging रैगिंग करने वाले चार मेडिकल स्टूडेंट्स एक महीने तक कॉलेज में बैन

locationजबलपुरPublished: Aug 26, 2023 12:10:09 pm

Submitted by:

Lalit kostha

#MedicalCollageRagging रैगिंग करने वाले चार मेडिकल स्टूडेंट्स एक महीने तक कॉलेज में बैन

 

medical students
medical students

जबलपुर. नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में रैगिंग मामले में एंटी रैगिंग कमेटी ने जांच पूरी कर ली है। चारों छात्रों को रैगिंग का दोषी पाया गया है। कमेटी की रिपोर्ट के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने चारों छात्रों को क्लास से एक माह के लिए निष्कासित कर दिया है। उन पर 25-25 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। आरोपी छात्रों को दोबारा इस तरह के कृत्य पर कॉलेज से निष्कासित करने की चेतावनी दी गई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.