scriptloot : चार बदमाशों ने व्यापारी को पिस्टल अड़ाकर 95 हजार रुपए लूटे : देखें वीडियो | 4 people from Businessman robbed Rs 95 thousand by help pistol | Patrika News

loot : चार बदमाशों ने व्यापारी को पिस्टल अड़ाकर 95 हजार रुपए लूटे : देखें वीडियो

locationजबलपुरPublished: Jul 21, 2019 04:32:29 pm

Submitted by:

tarunendra chauhan

बेलखेड़ा थानांर्गत झलौन गांव का मामला
 

loot at highway, Businessman robbed money, robbers looted, people robbers, four robbers, loot with man, robbed at gun point

loot at highway, Businessman robbed money, robbers looted, people robbers, four robbers, loot with man, robbed at gun point

जबलपुर. बेलखेड़ा थाना अंतर्गत चार बादमाशों द्वारा शनिवार की रात पिस्टल दिखाकर एक व्यापारी को लूटने का मामला प्रकाश में आया है। बदमाशों ने व्यपारी की बेसबॉल बैट से पिटाई भी की। पुलिस के अनुसार सीमेंट व्यापारी को बाइक सवार चार बदमाशों ने पिस्टल से धमकाने और बेसबॉल डंडे से पिटाई कर 95000 रुपए लूट ले गए।

व्यापारी आशीष जैन गांव के मुनि यादव के साथ मोपेड से शनिवार की रात करीब 9.30 बजे बेलखेड़ा से घर लौट रहा था तभी झलौन गांव से एक किलोमीटर पहले बदमाशों ने घेर लिया और पिस्टल दिखाकर धमकाया और फिर डंडों से पिटाई शुरू कर दी। आशीष के पास जो पैसे थे वह छीनकर भाग गए।

रविवार को घटना की सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया पहुंचे और पीडि़त व्यापारी का बयान दर्ज किया। उन्होंने टीआई बेलखेड़ा को क्षेत्र में सक्रिय लुटेरों और बदमाशों को पकड़ कर पूछताछ करने के निर्देश दिए। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल का खोखा, 2 बेसबॉल के डंडे और सडक़ पर गिरे मिर्च पाउडर को जप्त किया है। व्यापारी ने बताया कि बदमाशों ने भागने से पहले उनकी मोपेड का हैंडल लॉक करते हुए चाबी भी ले गए। बदमाशों ने मौके पर एक बाइक भी छोड़ गए हैं जो चोरी की बताई जा रही है। पुलिस ने बाइक भी जप्त कर ली है।

दो दिन पूर्व इसी तरह की वारदात पाटन बाइपास एनटीपीसी के सामने दो बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर से चेन और रुपए लूटकर फरार हो गए थे, जो 24 घंटे के अंदर पकड़े गए। पकड़े गए दोनों बदमाश चाय की दुकान चलाते हैं। उनके पास चाकू और मिर्च पाउडर मिला था। बेलखेड़ा में हुई घटना में भी मिर्च पाउडर मिला है। इससे पुलिस पहले बेलखेड़ा के आसपास के सभी गांवों के आपराधिक प्रवृत्ति वालों को पकड़ कर पूछताछ के निर्देश दिए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो