scriptगजब, इस शहर के 40 हजार लोग हर साल जाते हैं विदेश…कैसे जानने के लिए पढ़ें | 40 thousand people of this city go every year abroad...how.read this | Patrika News

गजब, इस शहर के 40 हजार लोग हर साल जाते हैं विदेश…कैसे जानने के लिए पढ़ें

locationजबलपुरPublished: Mar 19, 2019 08:15:36 pm

Submitted by:

virendra rajak

हर साल ३५ हजार से ज्यादा बनते हैं पासपोर्टकोई विदेश यात्रा, तो कोई भविष्य को ध्यान में रखते हुए बनवा रहा पासपोर्ट

गजब, इस शहर के 40 हजार लोग हर साल जाते हैं विदेश...कैसे जानने के लिए पढ़ें

गजब, इस शहर के 40 हजार लोग हर साल जाते हैं विदेश…कैसे जानने के लिए पढ़ें

जबलपुर, यह शहर एेसा है, जहां हर साल हजारों लोग विदेश यात्रा करते हैं। कई तो वहां बस भी जाते हैं। आपके मन में यह सवाल होगा आखिर कैसे…
संस्कारधानी और इसके आसपास के जिलों के लगभग ३५ से ४० हजार लोग प्रतिवर्ष पासपोर्ट बनवा रहे हैं। कोई विदेश यात्रा के लिए आवेदन करता है, तो कोई पढ़ाई और नौकरी के मकसद से पासपोर्ट बनवाता है। हालांकि अधिक संख्या पढ़ाई और नौकरी के लिए विदेश जाने वालों की है। शहर के मुख्य डाकघर स्थित पासपोर्ट सेवा केन्द्र ने पासपोर्ट बनवाने वालों को राहत तो दी है, लेकिन इंदौर की तर्ज पर यहां भी तत्काल पासपोर्ट बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू करने की आवाज उठने लगी है।
समय के साथ बढ़े अपाइनमेंट
पासपोर्ट सेवा केन्द्र की शुरूआत एक वर्ष पूर्व अप्रेल में हुई थी। पहले यहां प्रतिदिन २५ अपानइमेंट लिए जाते थे। लेकिन आवेदकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस अपाइनमेंट की संख्या में लगातार वृद्धि की गई और आज प्रतिदिन ८० अपनाइनमेंट लिए जाते हैं।
लगाया गया था मेला
ज्यादा से ज्यादा लोगों का पासपोर्ट बन सके, इसके लिए शनिवार को डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र में मेले का भी आयोजन किया गया। मेले में १०० नए आवेदकों के अपाइनमेंट लिए गए और सारी प्रक्रियाएं पूरी की गईं। एेसा माना जा रहा है कि १५ से २० दिनों में इन आवेदकों को उनके पासपोर्ट जारी कर दिए जाएंगें।
तो जाते हैं भोपाल
किसी को सामान्य पासपोर्ट जल्द चाहिए हो या फिर तत्काल पासपोर्ट बनवाना हो, तो उन्हें भोपाल के चक्कर काटने पड़ते हैं। क्योंकि जबलपुर मुख्य डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र में प्रतिदिन ८० अपाइनमेंट ही रहते हैं और दो से तीन माह तक सभी बुक भी रहते हैं।

यह है स्थिति
जबलपुर में अधिकतम अपॉइनमेंट:- 80 प्रतिदिन

जिले में पासपोर्ट बनवाने वाले
उम्र संख्या-प्रतिशत
०० से १० वर्ष- ०३ प्रतिशत
११ से २० वर्ष:- ४३ प्रतिशत
२१ से ४० वर्ष:- ४० प्रतिशत
४१ से ६० वर्ष:- १२ प्रतिशत
६१ से अधिक:- ०२ प्रतिशत
इनकी संख्या अधिक
– स्कूल व कॉलेज छात्र, तकनीकी शिक्षा वाले अधिक
– मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले
– मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने वाले
– विदेशों में छुट्टियां मनाने जाने वाले
– धार्मिक स्थलों पर जाने वाले
डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र एक नजर में
– नए पासपोर्ट का अपाइनमेंट
– पासपोर्ट रिनुअल
– प्रतिमाह होने वाले अपाइनमेंट ९०० से १२०० तक
– जानकारी लेने पहुंचने वाले १० से ३० प्रतिदिन
ये जिले भी शामिल
कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, डिण्डौरी, उमरिया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो