script49 कॉलेजों के छात्र 16 केंद्रों में दे रहे परीक्षा | 49 college students are 16 examination centers | Patrika News

49 कॉलेजों के छात्र 16 केंद्रों में दे रहे परीक्षा

locationजबलपुरPublished: Mar 15, 2019 01:05:39 pm

Submitted by:

Mayank Kumar Sahu

तीन पारियों में शुरू हुई रादुविवि की वार्षिक परीक्षाएं, 45 हजार परीक्षार्थी शामिल

49 college students are 16 examination centers

49 college students are 16 examination centers

जबलपुर।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में वार्षिक परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हुई। यह परीक्षा तीन पारियों में संचालित हो रही हैं जिसमें शहर में बनाए 16 परीक्षा केंद्रों में 49 कॉलेजों के छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। बीए, बीएससी व बीकॉम द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं में करीब 20 हजार से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। शहर में केशरवानी महाविद्यालय, नवयुग कॉलेज, जीएस कॉलेज, हवाबाग कॉलेज आदि परीक्षा केंद्रों में सुबह से परीक्षार्थियों की भीड़ जमा हो गई। यह परीक्षा सुबह 7 बजे से 10 बजे के समय में बीएससी की परीक्षा, 11 बजे से 2 बजे बीए की एवं दोपहर 3बजे से शाम5 बजे की पाली में बीकाम की परीक्षाएं आयोजित हुई। परीक्षाओं पर नजर रखने के लिए विश्वविद्यालय से उडऩदस्ता दल ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा व्यवस्थाओं का जाएजा लिया तो वहीं छात्रों से भी बात की। हालांकि दोपहर तक कोई भी नकल प्रकरण की जानकारी नहीं थी। दूसरी और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी, बीकॉम, बीए, बीसीए, बीएचएससी, बीबीए प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 19 मार्च से शुरू हो रही है। दोनों ही परीक्षाओं में करीब 45 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। विदित हो कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षाओं के संचालन के लिए विश्वविद्याल से संबद्ध जिलों में 69 पीजी कॉलेजों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इन परीक्षा केन्द्रों में 171 महाविद्यालय के प्रथम व द्वितीय वर्ष करीब 45 हजार छात्र शामिल होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो