scriptलोकसभा चुनाव…ट्रेन और प्लेटफार्म पर पकड़ाई 50 लाख से ज्यादा की रकम, सोने के जेवरात भी मिले | 50 lakh rupees, jewelery also found on the train and platform | Patrika News

लोकसभा चुनाव…ट्रेन और प्लेटफार्म पर पकड़ाई 50 लाख से ज्यादा की रकम, सोने के जेवरात भी मिले

locationजबलपुरPublished: Apr 28, 2019 06:19:25 pm

Submitted by:

virendra rajak

न रसीद, न दस्तावेज

When the dealer's bag started leaving 500 rupee notes

When the dealer’s bag started leaving 500 rupee notes

जबलपुर, लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बाद अलर्ट हुई जीआरपी ने ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के पास से ५० लाख रुपए से भी अधिक की रकम जब्त की। इतना ही नहीं कई यात्रियों के पास से लाखों रुपए के जेवरात भी जीआरपी को मिले। हालांकि आचार संहिता होने के कारण ये मामले जिला प्रशासन की एसएसटी टीम को सौंप दिए गए, लेकिन इन मामलों ने यह खुलासा कर दिया कि रोजाना लाखों रुपए ट्रेनों के जरिए यहां से वहां पहुंचते हैं।
पकड़े मामले
स्टेशन-पकड़ी गई रकम-पकड़ा गया व्यक्ति-निवासी
मदन महल-100000-संदीप जैन-गोटेगांव
मदन महल-349500-भीमलाल गुप्ता-जबलपुर
मदन महल-254750-पुनीत सेठी-जबलपुर
मदन महल-182100-अंकित सेठी-जबलपुर
मदन महल-240900-मोनू साहू-गोटेगांव
मदन महल-100000-रेवाराम सिंह-गोटेगांव
मुख्य स्टेशन-3250000-ललित सोनी- कटनी
मुख्य स्टेशन-500000-राजकुमार यादव-आरा, बिहार
स्टेशन-पकड़ा गया सोना व चांदी-अनुमानित कीमत-पकड़ा गया व्यक्ति-निवासी
मुख्य रेलवे स्टेशन-3 किलो 810 ग्राम चांदी-800000-पवन सोनी-खितौला, जबलपुर
मदन महल स्टेशन-2 किलो 748 ग्राम चांदी 66.139 ग्राम सोना-पवन सोनी-नरसिंहपुर
न्यूज फैक्ट

नकदी 4977250 रुपए
सोना चांदी-331450 रुपए
कुल योग 5308700

न रसीद, न दस्तावेज
जीआरपी द्वारा दो लोगों से भारी मात्रा में सोने और चांदी के जेवरात जब्त किए गए, लेकिन इन दोनों के पास जेवरातों से संबंधित दस्तावेज मौजूद नहीं थे। न ही वे यह बता पाए कि आखिर वे जेवरात कहां और क्यों ले जा रहे हैं, यही कारण था कि जेवरातों को जब्त कर लिया गया। वहीं जब्त की गई रकम के बारे में भी कोई अहम जानकारियां सामने नहीं आईं।
वर्जन
आचार संहिता के दौरान ट्रेनों और प्लेटफार्म पर चैकिंग बढ़ा दी गई थी। इस दौरान सोने और चांदी समेत पचास लाख तीस हजार से ज्यादा की रकम जब्त की गई। सभी मामले एसएसटी को जांच के लिए दिए गए है।
सुनील नेमा, थाना प्रभारी, जीआरपी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो