जबलपुर

बिलासपुर से तस्करी का नेटवर्क, 43 किलो गांजा जब्त

43 किलो 400 ग्राम गांजा कीमती 4 लाख 30 हजार रूपये का एवं नगदी 2110 रूपये तथा 7 मोबाईल एवं 1 कार तथा 1 मोटर सायकिल जब्त, हनुमानताल और लार्डगंज पुलिस ने छह आरोपियों को दबोचा

जबलपुरFeb 24, 2019 / 08:45 pm

santosh singh

Ganja Smuggling Hindi News patrika

जबलपुर. शहर में गांजे की तस्करी ओडिशा होकर छग के रास्ते हो रही है। शनिवार देर रात क्राइम ब्रांच ने लार्डगंज और हनुमानताल पुलिस के साथ दो जगह दबिश देकर कार व बाइक से गांजे की खेप लेकर पहुंचे छह तस्करों को दबोच लिया। उनके कब्जे से 43 किलो 400 ग्राम गांजा सहित 2110 रुपए, सात मोबाइल, कार और बाइक जब्त की गई। एक तस्कर भागने में सफल रहा।
ट्रॉली बैग में रखकर लाए थे गांजा
एसपी अमित सिंह ने रविवार को गांजा तस्करी के नेटवर्क का खुलासा करते हुए बताया कि लार्डगंज पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ संयुक्त कार्रवाई कर गोलबाजार के पास दबिश दी। मौके पर तीन युवक ऑटो से ट्रॉली बैग और कपड़े के बैग के साथ उतरे थे। उनके पास एक युवक बाइक से पहुंचा, लेकिन पुलिस को देख वह बाइक छोडकऱ भाग गया। अन्य तीन युवकों को टीम ने दबोच लिया।
बिलासपुर के अज्जू से खरीद कर लाए थे गांजा
गिरफ्त में आए आरोपियों में कोतवाली बिलासपुर निवासी कार्तिक गुप्ता, ओमकारेश्वर यादव, कुलदीप अहिरवार हैं। मौके से फरार आरोपी ग्रीन सिटी जबलपुर निवासी साहिल चौधरी है। तीनों के पास से 22 किलो 200 ग्राम गांजा, 1050 रुपए नकदी, तीन मोबाइल भी जब्त किए। तीनों ने बताया कि वे बिलासपुर के अज्जू चक्रवर्ती से गांजा खरीद कर साहिल चौधरी को बेचने आए थे।
कार से गांजा की तस्करी
वहीं, हनुमानताल पुलिस ने बकरा मार्केट भानतलैया के पास दबिश देकर कार एमपी 20 सीसी 4902 सवार तीन लोगों को दबोच लिया। गिरफ्त में आए आरोपी त्रिमूर्ति नगर कृष्णा कॉलोनी गोहलपुर निवासी प्रशांत बर्मन, ग्रीन सिटी माढ़ोताल निवासी कमलेश दुबे, शास्त्री नगर तिलवारा निवासी मालिक पटेल हैं। तीनों के पास से प्लास्टिक की बोरी में 21 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया गया। तलाशी में तीनों के पास से चार मोबाइल, 1060 रुपए नकद जब्त किए गए। पुलिस ने दोनों प्रकरणों में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।


Hindi News / Jabalpur / बिलासपुर से तस्करी का नेटवर्क, 43 किलो गांजा जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.