scriptकोरोना पर अच्छी खबर, मरीज होने लगे अस्पताल से डिस्चार्ज, फिर भी 84 हो गई मरीजों की संख्या | 84 coronavirus positive in jabalpur, 2 discharge in hospital | Patrika News

कोरोना पर अच्छी खबर, मरीज होने लगे अस्पताल से डिस्चार्ज, फिर भी 84 हो गई मरीजों की संख्या

locationजबलपुरPublished: Apr 30, 2020 02:23:03 pm

Submitted by:

Lalit kostha

कोरोना पर अच्छी खबर, मरीज होने लगे अस्पताल से डिस्चार्ज, फिर भी 84 हो गई मरीजों की संख्या

meerut

84 coronavirus positive in jabalpur, 2 discharge in hospital

जबलपुर/ नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय से आज दो और कोरोना मरीज़ों को उनकी दो रिपोर्ट्स नेगेटिव आने के बाद छुट्टी दी गयी। इनमें 61 वर्षीय ओए गुहा और आठ वर्षीय बालक शामिल हैं । 61 वर्षीय गुहा को भर्ती होने के तेइसवें दिन तथा आकर्षण को अठारहवें दिन पर छुट्टी दी गयी । गुहा मधुमेह से पीड़ित होने के कारण हाई रिस्क में थे परंतु नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सुपर स्पेशल्टी अस्पताल में पल्मोनरी मेडिसिन एवं जेनरल मेडिसिन विभागों की संयुक्त टीम के इलाज से अब पूर्णतः कोरोना मुक्त हैं ।

बालक का इलाज शिशु रोग विभाग की टीम द्वारा किया गया । वह भी अब पूर्णतः कोरोना मुक्त है । अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान दोनों ही मरीज़ों के स्वास्थ्य में कोई गिरावट नहीं आयी तथा वे निरंतर स्वस्थ होते चले गए ।
आज दिनांक 30/04/2020 को दोपहर लगभग 12 बजे दोनों को घर भेज दिया गया । श्री गुहा अम्बूलेंस से स्वयं अपने घर चले गए तथा बालक को उसके निकटजनों के सुपुर्द किया गया । छुट्टी दिए जाने के समय अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सिंग पैरामेडिकल स्टाफ़ एवं अधिकारियों द्वारा ताली बजाकर दोनों कोरोना विजेताओं का उत्साह वर्धन किया गया ।

 

corona.jpg

इस अवसर पर डीन डॉक्टर प्रदीप कसार, डायरेक्टर स्कूल ऑफ़ एक्सलेन्स इन पल्मोनरी मेडिसिन डॉ जितेन्द्र भार्गव , अधीक्षक डॉ राजेश तिवारी , नोडल ऑफ़िसर डॉ संजय भारती , विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ ब्रह्मप्रकाश , डॉक्टर दीपक वरकड़े , डॉ अविनाश जैन ,डॉ विनय वरकड़े एवं डॉ अव्यक्त अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टाफ़ एवं पैरा मेडिकल स्टाफ़ उपस्थित था । इस तरह अब तक मेडिकल कालेज जबलपुर से कुल नौ मरीज़ों को कोरोना से ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है ।

छुट्टी देने के बाद भी मरीज़ों को अगले चौदह दिनों तक घर पर ही होम आइसोलेशन में रहने एवं लगातार चिकित्सकों के सम्पर्क में रहने का निर्देश दिया गया है । श्री गुहा तथा बालक के परिवार जनों ने इस अवसर चिकित्सकों तथा नर्सिंग एवं पैरा मेडिकल स्टाफ़ के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया । बालक छुट्टी मिल जाने से प्रसन्न है ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो