जबलपुर

जबलपुर में 85 कोरोना पॉजिटिव की मौत, 104 लोग फिर हुए कोरोना के शिकार

कोरोना से तीन ने दम तोड़ा, 104 नए संक्रमितकोविड सेंटर से 116 लोगों को किया गया डिस्चार्ज
 

जबलपुरSep 02, 2020 / 11:44 am

Lalit kostha

46 Jane Corona got infected, one died in Udaipur in bhilwara

जबलपुर। कोरोना के संक्रमण की वजह से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। मंगलवार को जिले में तीन लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई। जबकि, जिले में अलग-अलग स्थानों से 104 नए संक्रमित मिले। 116 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। जिले में पॉजिटिव की संख्या चार हजार 338 हो गई है। कोरोना से अभी तक 85 व्यक्तियों की मौत हुई। संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या तीन हजार 256 है। एक्टिव केस 997 हैं। मंगलवार को एक हजार 671 सैम्पल जांच के लिए एकत्रित किए गए। जिले में अब तक 71 हजार 491 व्यक्त्यिों के सैम्पल लिए जा चुके हैं।

बुखार था, सांस लेने में तकलीफ
मेडिकल में पनागर निवासी 56 वर्षीय पुरुष को बुखार, सांस लेने में तकलीफ एवं खांसी की वजह से भर्ती कराया गया। पहले वे निजी अस्पताल में भर्ती थे। वहां से मेडिकल रेफ र किया गया। जांच में निमोनिया के लक्षण मिले। उनकी किडनी की सर्जरी भी हो चुकी थी। आखिरकार उन्हें बचाया नहीं जा सका। कुम्हार मोहल्ले में रहने वाली 70 वर्षीय महिला को भी खासी व सांस लेने में परेशानी थी। उन्हें मेडिकल में कोविड सस्पेक्ट वार्ड में गम्भीर हालत में भर्ती किया गया। उन्हें शुगर की बीमारी भी थी। जांच मे निमोनिया के लक्षण मिले थे। ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी रखा गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका। जबकि, शिवनगर निवासी 59 वर्षीय पुरुष को गले में खराश थी। सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उनकी की भी मौत हो गई।

Home / Jabalpur / जबलपुर में 85 कोरोना पॉजिटिव की मौत, 104 लोग फिर हुए कोरोना के शिकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.