scriptMP general promotion news: 95,000 कॉलेज छात्र बिना परीक्षा दिए होंगे पास, 70,000 छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन | 95000 students Passed without exams, 70000 Passed general promotion | Patrika News

MP general promotion news: 95,000 कॉलेज छात्र बिना परीक्षा दिए होंगे पास, 70,000 छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन

locationजबलपुरPublished: Jun 24, 2020 11:56:54 am

Submitted by:

Lalit kostha

95,000 कॉलेज छात्र बिना परीक्षा दिए होंगे पास, करीब 70,000 छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन का लाभ
 

college.png

MP general promotion news

जबलपुर/ कॉलेजों में पढऩे वाले जिले के 95 हजार छात्र बिना परीक्षा दिए पास हो जाएंगे। कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाएं आयोजित न किए जाने के शासन के निर्णय के बाद रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय सहित तकनीकी कॉलेजों में पढऩे वाले छात्रों को फायदा होगा। ऐसे छात्रों की मार्कशीट और डिग्री में भी अलग से रिमार्क किया जाएगा। हालांकि उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इस दिशा में आवश्यक गाइडलाइन और दिशा निर्देश आने की प्रतीक्षा की जा रही है।
इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों को भी लाभ रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर को मिलाकर जिले में करीब 70 हजार छात्र है। इंजीनियरिंग कॉलेजों के स्नातक और स्नातकोत्तर के करीब 25 हजार छात्र हैं।
प्रक्रिया पर उठाए सवाल
जनरल प्रमोशन के इस निर्णय को लेकर कुछ सवाल भी खड़े हो रहे हैं। एटीकेटी, सप्लीमेंट्री और फेल छात्रों को भी क्या इसमें शामिल किया जाएगा इस सबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। प्रोफेसर डॉ. धु्रव दीक्षित के अनुसार यूजीसी, एआईसीटी, एनसीटीई सहित बार काउंसिल में जनरल प्रमोशन का कोई प्रावधान ही नहीं है। भले ही शासन ने छात्र हित में क्यों न फैसला लिया हो। परीक्षा एक प्रक्रिया है। आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर विद्यार्थियों को पदोन्नत करने से भविष्य में तकनीकी परेशानी खड़ी हो सकती है। निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के डॉयरेक्टर डॉ. पकंज गोयल कहते हैं कि तकनीकी छात्रों को जनरल प्रमोशन में बैकलॉग वाले छात्रों की स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।

 

MP general promotion news
IMAGE CREDIT: mayank

शासन ने जनरल प्रमोशन का निर्णय लिया है लेकिन उच्च शिक्षा विभाग से आश्यक दिशा निर्देश अभी प्राप्त नहीं हुए हैं। छात्रों के हित में जो भी निर्देश मिलेंगे उसका विवि पालन कराएगा।
– डॉ. दीपेश मिश्रा, कुलसचिव रादुविवि

छात्रहित में यह निर्णय लिया गया है। तकनीकी शिक्षा विभाग और आरजीपीवी से इस संबंध में अभी आवश्यक गाइडलाइन नहीं आई है।
– प्रो.एसएस ठाकुर, प्राचार्य, जेईसी


रादुविवि में छात्रों की स्थिति

70,000 छात्र
50,000 स्नातक कोर्स में
20,000 स्नातकोत्तर कोर्स में
प्रथम वर्ष- 20,000 छात्र
द्वितीय वर्ष- 17000 छात्र
तृतीय वर्ष- 13000 छात्र

तकनीकी छात्रों की स्थिति
25000 छात्र
प्रथम वर्ष-7,000
द्वितीय वर्ष- 6,000
तृतीय वर्ष- 5,700
चतुर्थ वर्ष- 5,300
स्नातकोत्तर- 1,500

ट्रेंडिंग वीडियो