scriptLockdown: प्रदेश की जिला अदालतों में वीसी के जरिए सुने गए 9912 केस | 9912 cases heard in district courts through video conferencing | Patrika News
जबलपुर

Lockdown: प्रदेश की जिला अदालतों में वीसी के जरिए सुने गए 9912 केस

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 6 हजार 716 मामलों का निराकरण

जबलपुरJun 03, 2020 / 07:54 pm

reetesh pyasi

जबलपुर। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉक डाउन की अवधि में राज्य की अधिनस्थ अदालतों में सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। इस दौरान जिला अदालतों में 9912 केस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुने गए, जिसमें से 6716 मामलों का निराकरण किया गया। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार (प्रशासन) ने उक्त जानकारी दी।

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने दी जानकारी
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (प्रशासन) प्रियदर्शन शर्मा ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल के निर्देश पर 16 से 30 मई के बीच वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए दांडिक पुनरीक्षण याचिकाएं, प्रतिभूति आवेदन पत्र, रिमांड प्रपत्र, दांडिक अपील, व्यवहार अपील सहित अन्य प्रकरण शामिल रहे।

गरिमा बनाए रखने का पूरा खयाल रखा गया
इस दौरान न्यायाधीशगण, न्यायिक कर्मियों, अधिवक्ताओं व पक्षकारों का सहयोग उल्लेखनीय रहा। मास्क व सेनिटाइजर का आवश्यक रूप से उपयोग किया गया। वहीं वीसी के दौरान न्यायालय की गरिमा बनाए रखने का भी पूरा खयाल रखा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो