scriptनागपुर से बनारस जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार | A bus filled with passengers from turned upside down, 8 injured | Patrika News

नागपुर से बनारस जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार

locationजबलपुरPublished: May 08, 2019 01:44:53 am

Submitted by:

sudarshan ahirwa

सिहोरा थाना अंतर्गत एनएच-7 धनगवां गांव के पास हादसा, आठ यात्री घायल

a-bus-filled-with-passengers-from-turned-upside-down-8-injured

a-bus-filled-with-passengers-from-turned-upside-down-8-injured

जबलपुर. नागपुर से होकर बनारस जा रही यात्रियों से भरी बस मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे के लगभग धनगवां गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद चींख-पुकार मच गई। हादसे में 8 से 10 यात्रियों को चोटे आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस सिहोरा अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस मिली जानकारी के मुताबिक नागपुर से होकर बनारस जा रही बस क्रमांक यूपी 70 एपी 49 52 रात करीब 11.30 बजे के लगभग राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-7 धनगवां के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 30 से 35 यात्री सवार थे। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सडक़ से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना सिहोरा पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्ंबुलेंस की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और इलाज के लिए सिहोरा सिविल अस्पताल रवाना किया।

हादसे में ये घायल
हादसे में राजेश सिंह (37) निवासी जौनपुर, आलमगीर अंसारी (63) निवासी चंदौली, नीरज एन (60) निवासी नागपुर, संजय साहनी (32) निवासी मिर्जापुर, टुनटुन (42) निवासी गोपालगंज, संजय राय (45) बलिया को चोटे आईं हैं। सभी घायलों का इलाज सिहोरा सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है, वहीं कुछ अन्य घायलों को मामूली चोटे आई थी, जिन्हें 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ने प्राथमिक उपचार के बाद बनारस के लिए रवाना कर दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो