scriptनर्मदा के भंवर में फंसा युवक, 300 फीट की गहराई में समाया | A young man trapped in a vortex of Narmada, survived depth of 300 feet | Patrika News
जबलपुर

नर्मदा के भंवर में फंसा युवक, 300 फीट की गहराई में समाया

आश्रम घाट में पिकनिक मनाने गया था युवक नर्मदा नदी पार करते समय भंवर में फंसा, तलाश जारी

जबलपुरMay 22, 2020 / 11:26 pm

santosh singh

Narmada flood in mp news

Narmada flood in mp news

जबलपुर। भेड़ाघाट के आश्रम घाट में शुक्रवार को दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया 26 वर्षीय युवक डूब गया। दोस्तों के मुताबिक वह एक साथी के साथ लम्हेटाघाट को तैर कर उस पार गया। वापसी में बीच भंवर में फंस गया और 300 फीट की गहराई में डूब गया। सूचना पर भेड़ाघाट पुलिस ने होमगार्ड की रेस्क्यू टीम को बुलाया। शाम तक चले रेस्क्यू में उसका पता नहीं चला। पुलिस ने गुम इंसान कायम कर लिया है।
एक बार पार हो गया, लौटते समय भंवर में फंसा-
पुलिस के अनुसार संगड़ा निवासी मिथुन पटेल (26) वाहन चलाता है। वह भांजा पडऱवार बरेला निवासी गौरव सहित दोस्त दिलीप पटेल, भीम पटेल, अनिकेत यादव व शिवम के साथ दोपहर ढाई बजे गक्कड़ भर्ता की पार्टी करने आश्रम घाट पहुंचे थे। अन्य लोग गक्कड़ भर्ता बना रहे थे। मिथुन और भीम नहाने चले गए। भांजा गौरव ने पुलिस को बताया कि दोनों तैर कर उस पार गए और फिर कुछ देर रुकने के बाद लौट रहे थे। आश्रम घाट के पास बीच में भंवर बनती है। उसी में मिथुन फंस गया और डूब गया। साथ के युवकों ने पुलिस को खबर दी।
शाम तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन-
टीआई भेड़ाघाट आसिफ इकबाल के मुताबिक जहां हादसा हुआ वहां नर्मदा की गहराई लगभग 300 फीट है और वहां तेज भंवर बनता है। एसडीआरएफ सहित स्थानीय गोताखोरों व स्टीमर के माध्यम से उसकी अंधेरा होने तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। शनिवार सुबह से फिर तलाश होगी। मामले में गुम इंसान कायम कर लिया गया है।

Home / Jabalpur / नर्मदा के भंवर में फंसा युवक, 300 फीट की गहराई में समाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो