scriptआज का पंचांग – कर्ज निपटाने की कोशिश होगी सफल, इस अंक से बदलें तकदीर | aaj ka panchang aaj ka subh muhurat aaj ka lucky number | Patrika News

आज का पंचांग – कर्ज निपटाने की कोशिश होगी सफल, इस अंक से बदलें तकदीर

locationजबलपुरPublished: Sep 28, 2018 07:51:18 am

Submitted by:

deepak deewan

कर्ज निपटाने की कोशिश होगी सफल

kismat ke sitaron ka haal aaj ka shubh muhurat

kismat ke sitaron ka haal aaj ka shubh muhurat

जबलपुर . ज्योतिर्विद् पं. जनार्दन शुक्ला के अनुसार अग्रिविषयक, कूटनीति, कर्जनिपटारा, पत्रलेखन जैसे कार्य आज संपन्न किये जा सकते है। आज सात का अंक शुभ रहेगा।


आज का पंचांग
शुभ विक्रम संवत् : 2075
संवत्सर का नाम : विरोधकृत्
शाके संवत् : 1940
हिजरी संवत् : 1440
मु.मास: मुहर्रम-17
अयन : दक्षिणायण
मास : आश्विन
पक्ष : कृष्ण
तिथि -जया तिथि तृतीया प्रात: 8.13 तक उपरंात रिक्ता तिथि चतुर्थी रहेगी। तृतीया तिथि मे सभी प्रकार के मागलिक कार्य संपादित किये जा सकते है। रिक्ता तिथि मे सभी प्रकार के मागलिक कार्य श्रेष्ठ नही माने जाते है, अग्रिविषयक, कूटनीति, कर्जनिपटारा, पत्रलेखन जैसे कार्य रिक्ता तिथि मे संपन्न किये जा सकते है।
योग-ृरात्रि 1.16 तक हर्षण उपरंात वज्र योग रहेगा। योग सामान्य है दैनिक कार्य हेतु शुभ तथा सुखद है।
विशिष्ट योग-आज के दिन लग्र योग के आधार पर कोई विंशेंष योग नही है। हर्षण योग के उपरंात समय सामान्य रहेगा।
करण-सूर्यादय काल से विष्टि उपरंात वव तदनंतर वालव करण का प्रवेश होगा। करण गणना सामान्य है।
नक्षत्र-उग्रसंज्ञक ऊध्र्वमुख नक्षत्र भरणी रात्रि 2.54 तक उपरंात साधारण संज्ञक कृत्तिका नक्षत्र रहेगा। भरणी नक्षत्र मे शिक्षा, कारीगरी, शिल्पविद्या, उपनयन, जलयंत्रनिर्माण, मशीनरी से जुड़े कार्य संपन्न किये जा सकते है,वही कृत्तिकस नक्षत्र मे औषधिसेवन, औषधि निर्माण से जुड़े कार्य अत्यंत शुभ तथा मंगलकारी माने जाते है।
शुभ मुहूर्त -आज अग्रिविषयक कार्य, असद कार्य, मित्रमिलन, कर्जनिपटारा, भ्रमण मनोरंजन जैसे कार्यो हेतु दिन शुभ तथा सुखद रहेगा ।
श्रेष्ठ चौघडि़ए -आज सूर्यादय प्रात: 7.30 से 10.30 तक लाभ, अमृत दोपहर 12.00 से 1.30 शुभ रात्रि 9.00 से 10.30 वजे तक लाभ की चौघडिय़ा शुभ तथा सुखद है।
व्रतोत्सव-आज आज श्री संकष्ठी गणेश चतुर्थी, चतुर्थी श्राध्द, श्री गणेशपूजन व्रत का व्रतोत्सव पर्व रहेगा।
चन्द्रमा : दिवस रात्रि पर्यंत तक मेष राशि मे संचरण करेगा।
ग्रह राशि नक्षत्र परिवर्तन: सूर्य के कन्या राशि मे गुरू तुला राशि मे तथा शनि धनु राशि के साथ सभी ग्रह यथा राशि पर ििस्थत हेै ।सुर्य का हस्त नक्षत्र मे संचरणरहेगा ।
दिशाशूल: आज का दिशाशूल पश्चिम दिशा मे रहता है इस दिशा की ब्यापारिक यात्रा को यथा संभव टालना हितकर है । चँद्रमा का वास पूर्व दिशा मे है सन्मुख एवं दाहिना चँद्रमा शुभ माना जाता है ।
राहुकाल: दोपहर 10.30.00 वजे से 12.00.00 वजे तक। (शुभ कार्य के लिए वर्जित)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो