scriptहनुमानचालीसा पाठ से बढ़ाएं मंगलवार की शुभता | aaj ka rashifal, aaj ka panchang | Patrika News

हनुमानचालीसा पाठ से बढ़ाएं मंगलवार की शुभता

locationजबलपुरPublished: Apr 17, 2018 07:46:32 am

Submitted by:

deepak deewan

गजकेसरी और प्रीति योग बनने से इन राशि वालों के लिए शुभ है मंगलवार

horoscope news

aaj ka rashifal, aaj ka panchang

जबलपुर। आज प्रात: 6.12 तक प्रतिपदा उपरांत द्वितीया तिथि रहेगी। रात्रि 3.00 तक भरणी उपरांत कृत्तिका नक्षत्र रहेगा। रात्रि 9.08 तक प्रीति उपरांत आयुष्मान योग रहेगा। आज के दिन मामला मुकदमा एवं कर्ज निपटारा हेतु शुभ मुर्हूत है। पंडित जनार्दन शुक्ला के अनुसार अनुकुल समय प्रात: 9.00 से 10.3०, दोपहर 10.30 से 12.0०, शाम 3.0० से 4.3०, रात्रि 7.3० से 9.0० बजे तक रहेगा। दिशाशूल – उत्तर है, चंद्रमा आज मेष राशि में दिवस रात्रि पर्यंत तक संचरण करेगा। आज राहुकाल दोपहर 3.0०.०0 से 4.3०.०० बजे तक रहेगा, अगर हो सके तो इस अवधि में ाुभ कार्यों को करने से बचे। मंगलवार को गजकेसरी और प्रीति योग बनने से मेष, मिथुन, कर्क, सिंह, तुला, धनु, कुंभ और मीन राशि वालों को किस्मत का साथ मिलेगा। अन्य राशिवाले आज हनुमानचालीसा पढ़ें और हनुमानजी के दर्शन करें, उनके लिए भी कई मामलों में दिन फायदेमंद रहेगा।

आज का पंचांग

शुभ विक्रम संवत् – 2075
संवत्सर का नाम – विरोधकृत
शालिवाहन शक संवत् – 1940
हिजरी सन् – 1439 मु. रज्जब तारीख 29
अयन – उत्तरायन।
ऋतु – ग्रीष्म ऋतु। मास – वैशाख
पक्ष- शुक्ल पक्ष
तिथि – प्रात: 6.12 तक प्रतिपदा उपरांत द्वितीया तिथि रहेगी।
नक्षत्र- रात्रि 3.00 तक भरणी उपरांत कृत्तिका नक्षत्र रहेगा।
योग – रात्रि 9.08 तक प्रीति उपरांत आयुष्मान योग रहेगा।
शुभ मुहूर्त – आज के दिन मामला मुकदमा एवं कर्ज निपटारा हेतु शुभ मुर्हूत है।
अनुकुल समय – प्रात: 9.00 से 10.3०, दोपहर 10.30 से 12.0०, शाम 3.0० से 4.3०, रात्रि 7.3० से 9.0० बजे तक।
व्रत/पर्व – ———–
दिशाशूल – उत्तर
चंद्रमा – मेष राशि में दिवस रात्रि पर्यंत तक संचरण करेगा।
राहुकाल – दोपहर 3.0०.०0 से 4.3०.०० बजे तक (अगर हो सके तो शुभ कार्यों को करने से बचे।)

आज जन्म लिए बच्चा
आज जन्में बालकों का नामांक्षर ली, लू, ले अक्षर से आरंभ कर सकते हैं। बच्चे अत्यंत निपुण, बुद्धिमान एवं सहज प्रवृत्ति के होंगे। विज्ञान के क्षेत्र में गहन रुचि रखेंगे। माता-पिता एवं परिवार के प्रति सदैव सेवा एवं समर्पण का भाव होगा।

शुभ योगों के कारण लाभ
मंगलवार को गजकेसरी और प्रीति योग बन रहे हैं जिसके कारण अधिकांश लोगों को नौकरी और बिजनेस में लाभ मिलेगा। इसके अलावा भरणी नक्षत्र से मुसल योग भी बन रहा है। इस कारण विवाद होने के भी योग बन रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो