जबलपुर

नशामुक्ति की अलख जगाने वाले इस अभिराम का बड़ा फैसला

-उड़ीसा निवासी अभिराम ने जबलपुर में लिया देह दान का संकल्प

जबलपुरMar 05, 2021 / 02:16 pm

Ajay Chaturvedi

देह दान का संकल्प पत्र देते अभिराम सतपथी

जबलपुर. जीते जी नशा मुक्ति की अलख जगाने के लिए देश भ्रमण और मृत्यु के बाद अपनी देह मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए दान देने का संकल्प, लेने वाले उड़ीसा निवासी अभिराम सतपथी को कौन नहीं सलाम करेगा। अभिराम के इस नए संकल्प का साक्षी बना जबलपुर कलेक्ट्रेट। कलेक्ट्रेट के लिए यह बड़ा मौका था जब अभिराम ने नशामुक्ति जागरूकता अभियान के तहत उड़ीसा से दिल्ली जाते वक्त जबलपुर में रुके और कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के अभियान से प्रेरित हुए बिना न रह सके और पहुंच गए कलेक्ट्रेट। वहां उन्होंने डिप्टी कलेक्टर अनुराग तिवारी, कंट्रोल रूम प्रभारी दीपाश्री गुप्ता और उमाशंकर अवस्थी के समक्ष देह दान का संकल्प पत्र भरा। इस मौके पर अभिराम ने कहा कि यह गौरव की बात है कि मरणोपरांत उनकी देह मानव कल्याण के कार्य आएगी।
बता दें कि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की प्रेरणा से जिले में देहदान का अभियान चलाया जा रहा है। डिप्टी कलेक्टर तिवारी का कहना है कि सतपथी के देहदान के संकल्प पत्र की जानकारी उड़ीसा प्रशासन को भेजी जा रही है। उमाशंकर अवस्थी ने बताया कि कलेक्टर शर्मा के देह दान- महादान की योजना के बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। जिले भर से तमाम नागरिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर देहदान का संकल्प पत्र भरा ताकि मृत्यु उपरांत भी उनकी देह मानव सेवा व कल्याण के काम आ सके।
दरअसल केवल जबलपुर ही नहीं बल्कि पूरे देश में मृत देह की काफी जरूरत है। विदेशों की अपेक्षा भारत में अभी देह दान का प्रचलन अपेक्षाकृत कम है जिसके चलते मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए देह की संचरना की भौतिक जानकारी में दिक्कत आती है। एक साथ ज्यादा मेडिकल छात्रों को एक मृत देह के समक्ष प्रस्तुत होना पड़ता है। कोरोना काल में जब देह की दूरी जरूरी शर्त है, तो मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए यह मुश्किल भरा कदम साबित हो रहा है।
भारतीय चिकित्सा परिषद के निर्देशानुसार 10 चिकित्सा छात्रों पर एक साल प्रायोगिक अध्ययन के लिए होना चाहिए। इससे पूर्व 15 छात्रों पर यह सब होने के निर्देश जारी किए गए थे। मेडिकल कॉलेज के अलावा आयुर्वेद महाविद्यालय में भी मृत देह की कमी के कारण अध्ययन व अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी भावी चिकित्सकों के प्रायोगिक अध्ययन के लिए मृत देह की कमी है।

Home / Jabalpur / नशामुक्ति की अलख जगाने वाले इस अभिराम का बड़ा फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.