scriptHorrific accident :जबलपुर-अमरकंटक रोड पर हुआ भीषण एक्सीडेंट, कार के परखच्चे उड़े दो की मौत | Accident, two killed, one injured in mini truck-car on Amarkantak road | Patrika News

Horrific accident :जबलपुर-अमरकंटक रोड पर हुआ भीषण एक्सीडेंट, कार के परखच्चे उड़े दो की मौत

locationजबलपुरPublished: Feb 22, 2020 12:34:41 pm

Submitted by:

santosh singh

खमरिया थानांतर्गत अमझर घाटी में देर रात हुआ हादसा, शादी समारोह में जबलपुर आ रहे थे

accident.jpg

car accident

जबलपुर. खमरिया थानांतर्गत अमझर घाटी में गुरुवार देर रात मिनी ट्रक एमपी 20 जीए 8999 और कार एमपी 17 सीए 5798 की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसा के बाद मिनी ट्रक चालक भाग निकला। कार का अगला हिस्सा मिनी ट्रक के नीचे घुस गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को मिनी ट्रक के नीचे से निकाला। तब जाकर आवागमन चालू हुआ। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जान लेने का प्रकरण दर्ज किया।
दो कार से आ रहे थे जबलपुर
खमरिया पुलिस के अनुसार कार में विकटगंज कोतवाली उमरिया निवासी विनय बारी, उमेश पावेल और वीरेंद्र रजक थे। उनके पीछे एक और कार में सुशांत बारी और उसका दोस्त राहुल सवार थे। सभी जबलपुर में शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। रात एक बजे के लगभग अमझर घाटी मार्ग पर टर्निंग प्वाइंट पर सामने से आ रहे मिनी ट्रक से टक्कर हो गई। कार में आगे बैठे वीरेंद्र रजक (28) व उमेश पावेल (24) सहित विनय बारी गम्भीर रूप से घायल हो गए। जब तक तीनों को क्रेन की मदद से निकाला गया। वीरेंद्र रजक व उमेश पावेल की मौत हो गई। विनय बारी को गम्भीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Three were going in a bike,
IMAGE CREDIT: patrika

दो घंटे तक बाधित रहा आवागमन
हादसा बीच रोड पर हुआ था। इसके चलते जबलपुर-डिंडोरी मार्ग बाधित हो गया। दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं। क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को रोड किनारे कराया गया। लगभग दो घंटे बाद पुलिस रास्ता चालू करा सकी।
उधर, ट्रक ने दो बाइक को मारी टक्कर, होमगार्ड सैनिक सहित तीन घायल
शहपुरा थाना अंतर्गत किसरौद के पास गुरुवार रात तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने दो बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में होमगार्ड सैनिक सहित तीन लोग घायल हुए। पुलिस के अनुसार भेड़ाघाट थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक महेश प्रसाद गुरुवार रात बाइक से शहपुरा जा रहा था। रात 8.30 बजे किसरौद टोल नाका के पास ट्रक (एमपी 17 एचएच 4565) चालक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दिया। हादसे के बाद ट्रक बेकाबू होकर दूसरी बाइक से जा टकराया। इससे बाइक पर सवार शहपुरा वार्ड क्रमांक-तीन निवासी अनिल कुमार रजक और जयदीप रजक घायल हो गए। होमगार्ड सैनिक महेश को अधिक चोट आने पर 108 एम्बुलेंस से मेडिकल अस्पताल ले जाया गया।

 

Three were going in a bike, the driver rammed the bike in the rear wheel of the truck, one was killed and two were seriously injured in this accident ...
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो