जबलपुरPublished: Aug 02, 2023 02:38:59 pm
Lalit kostha
#Accidents जानलेवा बनी ट्रैफिक इंजीनियरिंग, खूनी सड़कों से झांक रहे हादसे
जबलपुर. शहर के भीतर कुछ ऐसे मार्ग हैं जिन्होंने न जाने कितनी माताओं की गोद को सूना किया, तो कितनी महिलाओं के मांग का सिंदूर मिटाया। यहां बार-बार हादसों में जानें जाती हैं लेकिन पुलिस पंचनामा तक सीमित है। आंकड़ों की मानें तो हर माह होने वाले हादसों में एक तिहाई इन पांच प्रमुख सडक़ों पर होते हैं।