scriptरेल टिकट के इस दलाल की करतूतें होश उड़ा देंगी | Accused arrested with ticket of 69 thousand | Patrika News

रेल टिकट के इस दलाल की करतूतें होश उड़ा देंगी

locationजबलपुरPublished: Jan 07, 2020 06:50:26 pm

Submitted by:

shyam bihari

आरोपी को 69 हजार के टिकट के साथ किया गिरफ्तार
 

train_1.jpg

railway

जबलपुर। फर्जीवाड़ा करने वाले हमेशा चौंकाने वाले हथकंडे अपनाते हैं। लेकिन, जबलपुर आरपीएफ ने एक ऐसे रेल टिकट की दलाली करने वाले को पकड़ा है, जिसकी करतूतें किसी के भी होश उड़ा देंगी। पकड़ा गया युवक जबलपुर के पास का पनागर का रहने वाला है। वह लम्बे समय से टिकटों का व्यापार कर रहा था। यात्रियों को वह दो और तीन गुना शुल्क लेकर टिकट देता था। उसके पास से 62 टिकट बरामद की गईं। आरपीएफ को सूचना मिली थी कि पनागर निवासी रोहित जैन फर्जी आईडी के जरिए ऑनलाइन रिजर्वेशन टिकट का व्यापार कर रहा है। वह दिल्ली, कोलकाता, बिहार, पटना, मुंबई, पूना, इलाहाबाद, बनारस, चेन्नई, हैदराबाद के टिकट बनाकर यात्रियों से मोटी रकम लेता था। उक्त युवक को पकडऩे के लिए आरपीएफ पोस्ट प्राभारी वीरेंद्र सिंह ने एएसआई आईएन बघेल, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सिंह, आरक्षक शहजाद खान, मनीष कुमार तिवारी को पनागर भेजा जहां से युवक को गिरफ्तार कर जबलपुर पोस्ट लाया गया। पूछताछ करने पर अपना नाम पता रोहित बडकुल जैन उर्फ छोटू पिता रवि बडकुल (35) मकान नं. 5 विद्यासागर वार्ड मेन रोड पनागर थाना पनागर बताया। ई-टिकट के अवैध कारोबार करने का अपना अपराध स्वीकार किया तथा बताया कि वह ग्रहकों की मांग पर अपनी पर्सनल आईडी बनाकर वह स्वयं एंव उसका बड़ा भाई राहुल जैन ई-टिकट बनाते थे। इसके एवज में प्रति यात्री देय किराया के अतिरिक्त जनरल किराया का 50 रुपए एसी किराए का 70 रुपए तथा एसी तत्काल कोटे के लिए 100 रुपए तथा स्लीपर तत्काल कोटे के लिए 50 रुपए लेते हैं।

आरपीएफ के टीआई ने बताया कि आरोपी यात्रियों का नाम पता मोबाइल नम्बर कहा से कहां तक यात्रा करनी है पूरी जानकारी एक कागज में लिखवा लेते थे, ई टिकट बनाने के बाद ग्राहकों के मोबाईल में भेज दिया जाता था। इस पर सीधा ग्राहको के पास पीएनआर नम्बर मैसेज पहुंच जाता था। 62 ई-टिकट 69640 रुपए की जब्ती की गई। आरोपी द्वारा पर्सनल आईडी से रेल आरक्षण ई-टिकट अवैध रूप से बनाना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध 07/2020 धारा 143 अधिनियम कायम कर गिरफ्तारी किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो