scriptखनन माफिया पर राजस्व अमले ने की कार्रवाई, मचा हड़कंप | action on mining mafiya | Patrika News

खनन माफिया पर राजस्व अमले ने की कार्रवाई, मचा हड़कंप

locationजबलपुरPublished: Sep 20, 2018 07:08:45 pm

Submitted by:

amaresh singh

रेत का अवैध स्टॉक और मौके से ट्रैक्टर जब्त किया

action on mining mafiya

action on mining mafiya

जबलपुर/मझगवां । क्षेत्र में अवैध रेत खनन का मामला बढ़ता जा रहा है। रेत माफिया हिरन नदी घाट से रेत का अवैध निकासी कर रहे हैं। शिकायत पर कार्रवाई होती है तो कुछ दिन तक मामला ठंडा रहता है फिर उसके बाद रेत खनन शुरू हो जाता है। रेत माफिया राजस्व अमले के साथ आंखमिचौनी का खेल कर रहे हैं। राजस्व अमला सूचना मिलने पर कार्रवाई करता है तो कई बार रेत माफिया रेत के साथ फरार हो जाते हैं।

अवैध स्टॉक और ट्रैक्टर जब्त किया
राजस्व अमले ने बुधवार रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायत पर हिरन नदी घाट में दबिश देकर २२ ट्रॉली रेत का अवैध स्टॉक और मौके से ट्रैक्टर जब्त किया। दोनों कार्रवाई एसडीएम सिहोरा आशीष पांडे की उपस्थिति में की गई। जब्त रेत कोटवार की सुर्पुदगी में रखवा दी गई, वहीं रेत से भरा ट्रैक्टर मझगवां थाने में खड़ा करवाकर प्रकरण दर्ज किया है।

मजदूर ले जाने की तैयारी में थे
पहली कार्रवाई सुबह आठ बजे देवरी (सतधारा) घाट में एसडीएम ने की। घाट के किनारे ट्रैक्टर एमपी २० एए ६३९१ से रेत भरकर चालक और मजूदर ले जाने की तैयारी थे। राजस्व अमले को देखते ही चालक ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगा। आरआई लखन लाल पटेल, पटवारी नीरज कुररिया ने चालक घसीटा राम यादव निवासी कुम्ही सतधारा को दबोच लिया। जब्त ट्रैक्टर ट्रॉली के मालिक के खिलाफ अवैध उत्खनन और परिवहन का प्रकरण दर्ज कर ट्रैक्टर को मझगवां थाने में खड़ा करवा दिया।


दस ट्रैक्ट ट्रॉली रेत का स्टॉक पड़ा था
दूसरी कार्रवाई दोपहर दो बजे पड़रिया कला हिरन नदी घाट के किनारे शंकर मंदिर के पास की। घाट के किनारे करीब दस ट्रैक्टर ट्रॉली रेत का स्टॉक पड़ा था। इसके अलावा सड़क किनारे राजस्व अमले को बारह ट्रैक्टर ट्रॉली रेत का स्टॉक मिला। पूछताछ करने पर रेत के वास्तविक मालिक का पता नहीं चला। अमले ने पंचनामा कार्रवाई के बाद अवैध रेत का स्टॉक कोटवार श्यामलाल दाहिया की सुर्पुदगी में रखवा दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो