scriptपरिवहन माफिया पर कार्रवाई, मचा हडक़ंप | Action on transport mafia | Patrika News

परिवहन माफिया पर कार्रवाई, मचा हडक़ंप

locationजबलपुरPublished: Mar 13, 2020 08:06:27 pm

Submitted by:

virendra rajak

आरटीओ ने की कार्रवाई, दर्जनों बसों पर ठोंका जुर्माना

rto.jpg
जबलपुर, आरटीओ की टीम ने परिवहन माफिया के खिलाफ शुक्रवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की। आरटीओ संतोष पॉल व उनकी टीम अंतराज्जीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) पहुंचे। जहां मिली एक-एक बसों की जांच शुरू की गई। कार्रवाई के दौरान दर्जनों बसें ऐसे मिलीं, जिनमें दस्तावेजों की कमी थीं, ऐसी बसों के खिलाफ जहां जुर्माना की कार्रवाई की गई, वहीं बिना टैक्स जमा दौड़ रही बसों को भी पकड़ लिया। आरटीओ की कार्रवाई से परिवहन माफिया में हडक़ंप मच गया।
इन बसों से जमा कराया टैक्स
बस-जमा कराया गया टैक्स
एमपी 04 पीए 0680-20244
एमपी 20 पीए 0807-11855
एमपी 20 पीए 0244-141063
एमपी 20 पीए 0904-16860
एमपी 20 पीए 1969-16128
एमपी 07 जीए 0374-174858
केए 51 एए 3322-50000
एमपी 17 एचएच 0637-25554
इन्हें किया गया जब्त
एमपी 19 पी 0582
सीजी 04 जेए 3646
टीम ने कार्रवाई के दौरान छह बसों को पकड़ा, जिन पर हजारों रुपए का टैक्स बकाया था। रसूख के बल पर यह बसें बिना टैक्स जमा किए दौड़ रही थीं। टीम ने बसों को पकड़ा, तो पहले परिवहन माफिया ने रसूख के दम पर वाहनों को छुडवाने का प्रयास किया, लेकिन जब रसूख नहीं चला, तो आखिरकार बसों का बकाया टैक्स जमा करना पड़ा।
कार्रवाई में यह
– बसों की नंबर प्लेट की जांच।
– ड्राइवर और कंडक्टर की वर्दी।
– बसों का फिटनेस चैक किया गया।
– बसों का बीमा और वास्तिविक स्थिति देखी।
यह भी चेतावनी
– जहां का परमिट हैं वहां से बसों का संचालन करें।
– बसों को निर्धारित स्थलों पर ही रोकें और यात्री बैठाएं व उतारें।
– आरटीओ द्वारा आवंटित रूट पर ही बसें चलाएं।
– क्षमता के अनुसार ही यात्री सवार करें।
रूट पर नहीं मिलीं, तो होंगीं जब्त
कार्रवाई के दौरान बस ऑपरेटर्स को चेतावनी दी गई कि यदि बसें निर्धारित रूट पर चलती नहीं मिलीं, तो उनके खिलाफ सामान्य चालान की नहीं बल्की उन्हें जब्त करने और परमिट रद्द करने तक की कार्रवाई की जाएगी।
वर्जन
नियम विरुद्ध दौड़ रही बसों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बिना टैक्स जमा किए दौड़ रही नौ बसों से तत्काल टैक्स जमा कराया गया। वहीं जो बसें नियम विरुद्ध मिलीं, उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। दो अन्य वाहनों को भी जब्त किया गया है। नियम न मानने वाली बसों के परमिट रद्द किए जाएंगें।
संतोष पॉल, आरटीओ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो