script

आरटीई दस्तावेज सत्यापन में ढिलाई बरतने वालों पर होगी कार्रवाई

locationजबलपुरPublished: Jul 09, 2021 08:07:23 pm

Submitted by:

prashant gadgil

अभिभावक जिला पंचायत में कर सकते हैं शिकायत, सीईओ ने दिए निर्देश

कोरोनाकाल में शिक्षा विभाग ने गरीब बच्चों से फेरा मुंह, RTE के तहत दाखिला तो करा दिया अब पढ़ाई छूटने का डर

कोरोनाकाल में शिक्षा विभाग ने गरीब बच्चों से फेरा मुंह, RTE के तहत दाखिला तो करा दिया अब पढ़ाई छूटने का डर

जबलपुर. नि:शुल्क बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्राइवेट स्कूलों में आवेदन की प्रक्रिया विभाग ने शुरू कर दी है। ऑनलाइन जमा किए गए आवेदनों के बाद अब दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया जिला शिक्षा केंद्रों में चल रही है। कई जन शिक्षा केंद्रों में अभिभावकों को सत्यापन के दौरान समस्याएं भी आ रहीं हैं। इसे देखते हुए जिला पंचायत सीईओ ने सत्यापनकर्ताओं को निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी तरह की ढिलाई न बरती जाए। ऐसी शिकायत मिलेगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समस्या होने पर प्रभारी अथवा डीपीसी को बताया जा सकता है। यदि इसके बाद भी सुनवाई नहीं होती है तो जिला पंचायत कार्यालय में लिखित में शिकायत करें। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले साल आरटीई में प्रवेश की प्रक्रिया नहीं हो सकी। इस बार यह प्रक्रिया शुरू तो हुई, लेकिन करीब दो माह देरी से हुई है। ऑनलाइन पोर्टल पर आए आवेदन और त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि ९ जुलाई है। सत्यापनकर्ताओं को दस्तावेजों का सत्यापन १० जुलाई तक करना होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो