जबलपुरPublished: Jul 13, 2023 06:48:10 pm
Shailendra Sharma
हिन्दू बहनों को लव जिहाद से बचाने के लिए लिखे विज्ञापन से शहर में शुरु हुआ चर्चाओं का दौर...
जबलपुर. जबलपुर शहर में लव जिहाद से बचाने के लिए वॉल पेंटिंग कर लिखे गए विज्ञापन चर्चाओं का विषय बन गए हैं। इन विज्ञापनों में हिन्दू बहनों को लव जिहाद से बचाने की बात लिखी हुई है और साथ ही हेल्प लाइन नंबर भी लिखे गए हैं। विज्ञापन हिन्दू धर्म सेना के नाम से लगाए गए हैं। अभी तक सावर्जनिक जगहों और दीवारों पर किसी पार्टी के नारे या फिर सरकारी योजनाओं के स्लोगन तो लोगों ने पढ़े थे लेकिन लव जिहाद के विज्ञापन लिखे जाने से लोग हैरान हैं।