scriptAfter the forensic report, the curtain will rise from the death of the | फाेरेंसिक रिपोर्ट के बाद बाघ की मौत से उठेगा पर्दा | Patrika News

फाेरेंसिक रिपोर्ट के बाद बाघ की मौत से उठेगा पर्दा

locationजबलपुरPublished: Jul 11, 2023 12:00:54 pm

Submitted by:

Mayank Kumar Sahu

जबलपुर वीयू लैब भेजे गए नमूने, प्रारंभिक जांच में शिकार की आशंका, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में हुई थी बाघ की मौत

 

Cataract surgery on Asiatic Lion: गिर जंगल के एशियाई शेर का पहली बार मोतियाबिंद का ऑपरेशन
Cataract surgery on Asiatic Lion: गिर जंगल के एशियाई शेर का पहली बार मोतियाबिंद का ऑपरेशन

जबलपुर. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में एक बाघ की मौत को लेकर पार्क प्रबंधन ने जांच के लिए बाघ के सेम्पल जबलपुर के वाइल्ड लाइफ फोरेंसिक हेल्थ और भोपाल िस्थति लैब को भेजे गए हैं। फाेरेंसिक एक्सपर्ट इसकी जांच कर रहे हैं। वीयू की लैब ने प्रारंभिक जांच कर ली है जबकि भोपाल की लैब की जांच अभी पूरी नहीं हुई है। दोनों सेटरों की रिपोर्ट के आधार पर बाघ की मौत का खुलासा हो सकेगा। जानकारों के अनुसार वेटरनरी के चिकित्सकों द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में बाघ पर हमला किए जाने के साथ ही उसके शिकार होने की भी आशंका जताई गई है। इस संबंध में पार्क प्रबंधन को अवगत कराया गया है। भोपाल लैब भेजे गए नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। दोनों रिपोर्ट के आधार पर बाघ की मौत के कारणों से पर्दा उठेगा। हालांकि इस संबंध में वीयू चिकित्सकों ने कुछ भी कहने से इंकार किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.