जबलपुरPublished: Jul 11, 2023 12:00:54 pm
Mayank Kumar Sahu
जबलपुर वीयू लैब भेजे गए नमूने, प्रारंभिक जांच में शिकार की आशंका, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में हुई थी बाघ की मौत
जबलपुर. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में एक बाघ की मौत को लेकर पार्क प्रबंधन ने जांच के लिए बाघ के सेम्पल जबलपुर के वाइल्ड लाइफ फोरेंसिक हेल्थ और भोपाल िस्थति लैब को भेजे गए हैं। फाेरेंसिक एक्सपर्ट इसकी जांच कर रहे हैं। वीयू की लैब ने प्रारंभिक जांच कर ली है जबकि भोपाल की लैब की जांच अभी पूरी नहीं हुई है। दोनों सेटरों की रिपोर्ट के आधार पर बाघ की मौत का खुलासा हो सकेगा। जानकारों के अनुसार वेटरनरी के चिकित्सकों द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में बाघ पर हमला किए जाने के साथ ही उसके शिकार होने की भी आशंका जताई गई है। इस संबंध में पार्क प्रबंधन को अवगत कराया गया है। भोपाल लैब भेजे गए नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। दोनों रिपोर्ट के आधार पर बाघ की मौत के कारणों से पर्दा उठेगा। हालांकि इस संबंध में वीयू चिकित्सकों ने कुछ भी कहने से इंकार किया।